Uncategorized
बस ने बुलेरो को पीछे से मारी ठोकर, तीन घायल
धमतरी। आज सुबह एक सड़क दुर्घटना घटी, जिसमें तीन लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार यात्री बस ने बुलेरो को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे दुर्घटना के बाद हड़कम्प मच गया। हादसे से डरे सहमे लोगों की चीखपुकार मच गई। बताया जा रहा है कि डीआरडी रोडवेज बस बेलरगांव से धमतरी की ओर आ रही थी तभी दानीबांधा सिहावा के पास बुलेरो को यात्री बस ने पीछे से ठोकर मार दी। जिससे बुलेरो अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गया। ठोकर से बुलेरो सवार दो व्यक्ति व बस में सवार एक व्यक्ति घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है।