डीएसपी ट्रैफिक द्वारा सड़क सुरक्षा व सुव्यवस्थित यातायात बनाने एनएचएआई के साथ किया गया बाईपास का निरीक्षण
शहर के अन्दर सुगम यातायात हेतु चौक-चौराहों में लेफ्ट टर्न फ्री हेतु लगाया गया स्टॉपर
पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा सड़क दुर्घटना में कमी लाने, सुगम सुरक्षित निर्बाध यातायात व्यवस्था बनाने के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा व यातायात प्रभारी निरीक्षक शरद ताम्रकार व यातायात टीम के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग में 30 में बने बाईपास का एन.एच.ए.आई के साथ संयुक्त निरीक्षण किया गया, संबलपुर क्रासिंग व श्यामतराई क्रांसिग के पास टी जंक्शन बनने से सड़क दुर्घटना होने की एवं यातायात बाधित होने की संभवाना को देखते हुये एन.एच.ए.आई को जंक्शन में दोनो ओर 30 मीटर पहले 9 लेयर का रंबल स्ट्रीप बनाने के साथ केट आई लगाने, शहर से हाईवे में मिलने वाले मार्ग में 50 मीटर पहले स्पीड ब्रेकर बनाने, धीरे चले, आगे ब्रेकर है, आगे जंक्शन है, धमतरी शहर जाने संबंधित बोर्ड लगने व जंक्शन में यातायात नियंत्रण हेतू सिग्नल लाईट व हाई माक्स लाईट लगने, जंक्शन के मोड पर डेली नेटर, हैजार्ड बोर्ड, लगाने निर्देशित किया गया।साथ ही हाई टेंशन बिजली तार की शिफ्टिंग का काम जल्द से जल्द करने बताया गया।शहर के अन्दर सुगम यातायात संचालन को लेकर चौक-चौराहों में लेफ्ट टर्न फ्री करने के लिये अंबेडकर चौक, रत्नाबांधा चौक, घड़ी चौक, सिहावा चौक, एवं अर्जुनी मोड में स्टापर लगाकर लेफ्ट टर्न फ्री कर यातायात व्यवस्थित किया जा रहा है। जिससें चौक-चौराहों में यातायात जाम की स्थिति निर्मित नही होगी।इसी क्रम में नया बस स्टैण्ड से सिहावा चौक तक मार्ग किनारे अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वालों को मार्ग किनारे समान नही रखने समझाईश देकर यातायात व्यवस्थित किया गया।यातायात पुलिस धमतरी सभी लोगों से अपली करती है कि यातायात नियमों का पालन करने चौक-चौराहों बनायें गयें लेफ्ट टर्न फ्री जोन का उपयोग कर यातायात व्यवस्था बनाने में हमारा सहयोग करें।निरीक्षण के दौरान एन.एच.ए.आई. कॉन्टैक्टर सतीश रेड्डी, अंकुश रेड्डी टीम लीडर, यातायात से प्रआर.भेनू वर्मा,जितेन्द्र कृदत्त, चमन सिंह,आर. संदीप यादव, संतोष ठाकुर,सैनिक मनीष मिश्रा उपस्थित रहें।