धमतरी शहर के प्रतिष्ठित नूतन स्कूल में 25 मई को होगा पूर्व छात्रों का पुनर्मिलन समारोह
कार्यक्रम को लेकर सभी पूर्व छात्र-छात्राएं हैं उत्साहित
धमतरी शहर के मध्य मराठा में स्थित नूतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहर के प्रतिष्ठित विद्यालयों में से एक है, जिसने समाज को कई होनहार व सफल नागरिक दिए जो देश-विदेश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। स्कूल के पूर्व छात्र स्कूल से जुड़ी अपनी भूली बिसरी पुरानी यादों को ताजा करने के लिए एकत्र होंगे। ऐसा ही एक पुनर्मिलन कार्यक्रम 25 मई 2024 को नूतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी में होने जा रहा है, जिसका आयोजन वर्ष 1998-99 बैच के साइंस मैथ्स ग्रुप के पूर्व छात्र-छात्राओं के द्वारा किया जा रहा है। इस रि-यूनियन कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए इन पूर्व छात्रों में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है। 1998-99 बैच के विद्यार्थी छत्तीसगढ़ प्रदेश के साथ-साथ देश व विदेशों में भी विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। रियूनियन कार्यक्रम को लेकर यह सभी नई उमंग व जोश के साथ 25 मई का इंतजार कर रहे हैं। यह संयोग ही होगा कि 25 वर्षों बाद 25 मई 2024 को इन पूर्व छात्रों का पुनर्मिलन समारोह का आयोजन होगा।पुनर्मिलन कार्यक्रम की शुरुआत इनके नूतन स्कूल के प्रांगण व कक्षा से होगी, जहां यह सभी अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं से मिलकर उनका स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। कल 25 मई को होने वाले पुनर्मिलन समारोह हेतु पूरी तैयारी हो चुकी है कार्यक्रम के पूर्व विदेश से आए छात्र एवं स्थानीय स्तर पर उपस्थित छात्र के द्वारा स्कूल के प्राचार्य शिक्षकों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा के संबंध में चर्चा की गई।