पूज्य पंचायत सिंधी समाज के चन्द्रलाल जसवानी अध्यक्ष, किशोर चारवानी, रामू वाधवानी हुए उपाध्यक्ष निर्वाचित
परिणाम आने के बाद समर्थको ने मनाई खुशी, निर्वाचित पदाधिकारियों का फूलमालाओं से किया गया स्वागत, सम्मान
वरिष्ठो के अनुभव, युवाओं के जोश को साथ लेकर करेंगे समाजहित में कार्य-चन्द्रलाल जसवानी
पूरा जसवानी परिवार धार्मिक, समाजिक व सेवाभावी कार्यो में है सक्रिय
धमतरी। कल पूज्य पंचायत सिंधी समाज धमतरी के पदाधिकारियों का चुनाव सम्पन्न हुआ। चुनाव के लिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया अपनाई गई। जिसके परिणाम देर रात तक आए। जिसमें चन्द्रलाल (चन्दू) जसवानी अध्यक्ष, किशोर चारवानी व रामू वाधवानी उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए। परिणाम आने के बाद समर्थको ने खुशियां मनाई व नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत, सम्मान किया। इस मौके पर चर्चा के दौरान अध्यक्ष चन्द्रलाल जसवानी कहा कि समाजजनों ने उन पर विश्वास जताते हुए जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर खरा उतरने हर संभव प्रयास करेंगे। समाज के वरिष्ठों के अनुभव व युवाओं के जोश व उत्साह को साथ लेकर समाजहित में कार्य करेंगें। सिंधी समाज द्वारा विभिन्न सेवाभावी, समाजिक, धार्मिक आयोजनो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहा है। भविष्य में भी समाज की सभी क्षेत्रो में समुचित भागीदारी सुनिश्चत करते रहेंगे। उल्लेखनीय है कि अध्यक्ष चन्द्रलाल जसवानी उपाध्यक्ष, किशोर चारवानी व रामू वाधवानी सालों से समाज में सक्रिय है। समाजहित में कार्य करते रहे है। ऐसे में उनके सक्रियता व अनुभव का लाभ समाज को मिलेगा। बता दे कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष चन्द्रलाल जसवानी के बड़े भाई अर्जुन जसवानी में पूर्व में पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष रहे चुके है। इस दौरान समाजहित में उल्लेखनीय कार्य किये। उनका कार्यकाल काफी सफल माना जाता है। चन्द्रलाल जसवानी के छोटे भाई नन्दलाल जसवानी भी समाज में निरंतर सक्रिय रहते है। इसके अतिरिक्त समाजिक, धार्मिक व सेवाभावी कार्यो में अपनी सहभागिता सुश्चित करते है। कुल मिलाकर कहा जाये तो सम्पूर्ण जसवानी परिवार समाजिक, सेवाभावी व धार्मिक कार्यो में अग्रणी रहता है।