माँ अंबे के जयकारो के साथ हुआ ढोल बाजे गरबा के प्रशिक्षण का शुभारंभ
नया स्टेप सोलह सांझ सीखने से प्रतिभागियों में उत्साह
धमतरी राधा कृष्ण भवन महालक्ष्मी ग्रीन्स के प्रांगण में ढोल बाजे गरबा ग्रुप द्वारा गरबा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन अंबे मां की आराधना के साथ आरंभ हुआ lमुख्य अतिथि गोपाल शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि _पी.वी. पराडकर, ने माताजी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर गरबा ट्रेनिंग की शुरुआत की।
ढोल बाजे की संयोजिका डॉक्टर सरिता दोशी एवं संरक्षक दीपक लखोटिया ने बताया कि इस बार ढोल बाजे गरबा के ट्रेनर्स कमल वरयानी, नेहा ठाकुर ,आसित त्रिवेदी ,संजय शांडिल्य, रीना शांडिल्य,स्वीटी सोनी प्राप्ती वाशानी गरबा के नए स्टेप्स लेकर आए है जिसे प्रतिभागी बहुत-बहुत पसंद करेंगे। प्रशिक्षण में प्रथम दिन चौकड़ी एवं न्यू स्टेप सोलह सांझ सिखाया गया जिसे सभी ने खूब उत्साह से सीखा। ढोल बाजे के सभी सदस्य गौरव लोहाना ,मोती लूनिया ,मनीष चंद्राकर ,ममता अग्रवाल ,विकास मोटवानी, प्रियेश पटेल ,वर्षा खंडेलवाल, अनीता बाबर ,सुभाष मलिक ,लक्ष्मी देवांगन , रंजना साहू , रितिका यादव ,युगल साहू, करुणा गुप्ता ,देविका दीवान, सत्येंद्र शर्मा तथा धनराज लूनिया लूनिया गरबा नाइट्स की तैयारी में जोर-शोर से लगे हुए हैं.
गरबा प्रेमियों से आग्रह करते हैं कि वे ढोल बाजे गरबा ग्रुप को अपना पूरा सहयोग देंगे। उपरोक्त जानकारी ढोल बाजे की पीआरओ प्राप्ती वाशानी ने दी।