भाजपा महिला मोर्चा धमतरी ने किया मौन प्रदर्शन
प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने में विफल कांग्रेस सरकार - रंजना साहू
प्रदेश में असुरक्षित महिलाए एवं बच्चियां – चंद्रकला पटेल
हर दूसरे दिन प्रदेश के किसी ना किसी हिस्से में हो रही बलात्कार की घटना – मोनिका देवांगन
धमतरी. भारतीय जनता महिला मोर्चा धमतरी के द्वारा धमतरी के कुरूद थाना क्षेत्र अंगारा में विगत दिनों घटित 6 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म के पश्चात आरोपी के फांसी की सजा की मांग को लेकर आज तहसील ऑफिस के पास स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष मौन प्रदर्शन कर कांग्रेस सरकार का पुतला दहन किया गया और राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया ।
ज्ञापन सौंपकर महिला मोर्चा ने मांग की प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाएं साथ ही प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने में महामहिम राज्यपाल हस्तक्षेप करे ।उक्त अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित धमतरी की विधायक रंजना साहू ने कहा कि आज वर्तमान में छत्तीसगढ़ प्रदेश में लगातार अपराधों की संख्या बढ़ रही है निरंतर चाकूबाजी चोरी लूटपाट हत्या बलात्कार जैसी घटनाएं संपन्न हो रही हैं जिस पर अंकुश लगाने में सरकार विफल है और किसी भी प्रकार की अपराधियों के विरुद्ध कानूनी प्रक्रिया को पूर्ण करने में सरकार नाकाम साबित हुई है।
इस अवसर पर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्रकला पटेल ने कहा कि आज प्रदेश में महिलाएं एवं छोटी बच्चियां तक सुरक्षित नहीं है लगातार समाचारों के माध्यम से हमें सुनने और देखने को मिलता है कि प्रदेश में बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही हैं जिस पर महिला मोर्चा धमतरी विरोध दर्ज कराती है साथ ही इस मौन प्रदर्शन के माध्यम से और ज्ञापन के माध्यम से माननीय महामहिम राज्यपाल महोदय जी से यह निवेदन करती है कि वह इस घटना पर और प्रदेश में घटित होने वाली घटनाओं पर हस्तक्षेप कर लचर कानून व्यवस्था को सुधारने का आदेश राज्य सरकार को दे।महिला मोर्चा जिला महामंत्री मोनिका देवांगन ने कहा कि आज हर दूसरे दिन बलात्कार जैसी घटनाओं को सुनने एवं देखने को मिल रहा है प्रदेश में विगत दिनों सुकमा की घटना हो चाहे कवर्धा की युवती की घटना हो जो पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने आत्मदाह करने को तैयार हो जाती हैं क्योंकि दुष्कर्म की पीड़िता होने के बाद भी उनके आवेदन पर किसी भी प्रकार से ठोस कार्यवाही नहीं हो रही है ।
उक्त अवसर पर अरविंदर मुंडी, श्यामा साहू, कविंद्र जैन, हेमलता शर्मा, अर्चना चौबे, बिथिका विश्वास, सरिता यादव, कल्पना रणशिंग, सुनीता पंजवानी, भारती खंडेवाल, प्रियंका सिन्हा, नम्रता पवार, विजय साहू, उमेश साहू, अखिलेश सोनकर, राजीव सिन्हा, दमयंती गंजेंद्र, दमयंती साहू, जय हिंदुजा, देवेश अग्रवाल, नरेंद्र रोहरा, अज्जू देशलहरे, प्रकाश सिन्हा, श्यामा साहू, हेमंत बंजारे, रितिका यादव, सुशीला तिवारी, प्राची सोनी, पवित्रा दीवान,रूपाली ध्रुव, सुनीता वर्मा,रानी तिवारी, ईश्वरी नेताम, संगीता जगताप, संतोषी साहू, ईश्वरी पटवा, रूखमणी सोनकर, ममता मिश्रा, जागेश्वरी साहू, वेदप्रकाश साहू, सूरज शर्मा आदि उपस्थित हुए।