नवागांव में लाखों के विकास कार्यो की स्वीकृति मिलने से वार्डवासियों में खुशी
वार्डवासियों ने निगम पहुंचकर महापौर व वार्ड पार्षद का किया सम्मान
धमतरी – नवागांव वार्ड पार्षद अवैश हाशमी के अथक प्रयास और नवागांव वार्डवासियों के मांग पर लाखों के विकास कार्यो की शासन से स्वीकृति मिली, इस पर वार्डवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए निगम कार्यालय पहुंचकर महापौर विजय देवांगन व पार्षद अवैश हाशमी का सम्मान किया। जिन कार्यो की स्वीकृति मिली उनमें गंगा तालाब सौंदर्यीकरण, मुक्तिधाम जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण,भव्य सामुदायिक भवन निर्माण,इंद्राणी साहू, नूरजहां मैडम,भागबली साहू एवं चौहान गली की पानी की निकासी की समस्या हेतु सीसी रोड निर्माण,उमंग चौक के आस-पास कीचड़ की समस्या से निजात दिलाने सीसी रोड निर्माण,शहर को बेहतरीन मार्ग देने केनाल मार्ग पर डामरीकरण की स्वीकृति शामिल है। इस मार्ग का शिलान्यास मुख्यमंत्री से करवाया गया जिससे शहर गांव से जुड़ेगा साथ ही नवागांव वार्ड का चौमुखी विकास होगा, साथ ही शहरवासियों को बेहतरीन वैकल्पिक बायपास मार्ग मिलेगा। इन सब विकास कार्य नवागांव वार्ड में करवाने के लिए नवागांव वार्ड वासियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा, महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह, आयुक्त विनय कुमार पोयम और सार्थक प्रयास के लिए नवागांव वार्ड पार्षद एवं जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी और नगर पालिक निगम धमतरी का नवागांव वार्ड वासियों ने ह्रदय से धन्यवाद कर आभार व्यक्त करके महापौर विजय देवांगन को गुलदस्ता भेंट कर फूल माला पहनाकर सम्मान किए एवं नवागांव वार्ड मे शीतला मंदिर के पास एवं शासकीय माध्यमिक शाला के ग्राउंड में पानी निकासी की समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की मांग एवं व्यामशाला भवन एवं जीम सामग्री और स्कूल के भारत ग्राउंड को सर्वसुविधा युक्त खेल मैदान बनाने की मांग किए।
वार्ड पार्षद अवैश हाशमी के नेतृत्व में अमर सिंग सलाम,अबरार अली,ललित निर्मलकर,परमानंद यादव,रज्जू भाई, पूनम नार्वे,अनीसा बेगम, उषा राव,जानकी सिन्हा,रेशमा बेगम,भूरी बाई,महेश कुमार साहू,दुष्यंत साहू,भीषण साहू,निलेश साहू,मनीष यादव,आकाश शर्मा,प्रकाश साहू,योगेश साहू,वेदांत साहू,विशाल साहू,अर्जुन ध्रुव,नरेंद्र साहू,रोहित,आकाश भारती,गजानंद आदि भारी संख्या में नवागांव वार्ड वासी नगर निगम पहुंचे।