कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर पॉलीटेक्निक का किया निरीक्षण
अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
धमतरी. में विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियां अब जोर पकड़ने लगी हैं। इसी सिलसिले में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी ने रूद्री के भोपाल राव पवार शासकीय पॉलीटेक्निक स्थित मतगणना कक्ष, स्ट्रांग रूम, सामग्री वितरण केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर श्री रघुवंशी ने धमतरी जिला अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र धमतरी, कुरूद और सिहावा हेतु बनाये जाने वाले स्ट्रांग रूम का अवलोकन किया और अधिकारियों को कक्षों के मरम्मत एवं गेट लगाने के आवश्यक निर्देश दिये।
इस दौरान कलेक्टर ने डाटा संकलन एवं प्रेषण हेतु कम्प्यूटर कक्ष का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को कम्प्यूटर कक्ष में सभी सुविधायंे उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने बरामदे में ग्रील व शटर लगाने के भी निर्देश अधिकारियों को दिये। कलेक्टर श्री रघुवंशी ने कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर सभी तैयारियां समय पूर्व करना सुनिश्चित करें, ताकि निर्बाध रूप से निर्वाचन का सम्पादन किया जा सके।
इस दौरान उन्हांेंने पेयजल, शौचालय, बिजली आदि व्यवस्थाओं को भी बेहतर बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषिकेश तिवारी, कार्यपालन अभियंला लोक निर्माण विभाग, प्राचार्य शासकीय पॉलीटेक्निक के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।