कचरों के निपटान में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी
उपायुक्त पीसी सार्वा ने सफाई कार्यो का किया औचक निरीक्षण
धमतरी। नगर निगम धमतरी के उपायुक्त पीसी सार्वा द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर सतत मॉनिटरिंग किया जा रहा है नतीजा शहर में सफाई व्यवस्था पहले से बेहतर दिख रही है। गुरुवार को सुबह 6 बजे उपायुक्त पीसी सार्वा ने नगर के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने शहर का दर्पण कहे जाने वाले बस स्टैण्ड इलाके में जगह-जगह पसरी गंदगी को देखकर नाराजगी जताई और अधिकारियों को तत्काल साफ-सफाई कराने के सख्त निर्देश दिए, इसके साथ ही उन्होंने दुकानदारों को डस्टबिन रखने की समझाईश दी तथा कचरा सड़क पर नहीं फेंकने की हिदायत दी। साथ ही बस स्टैंड के सामने से जाने वाली नेशनल हाईवे रोड में जमी धूल की परत को तत्काल सफाई करने का निर्देश दिया। निर्देश प्राप्त होते ही नेशनल हाईवे से धूल को हटाने का काम प्रारंभ कर दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि साफ-सफाई नियमित रूप से हो, यह हर हाल में सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
गौरतलब है कि आयुक्त विनय कुमार पोयाम ने शहर में सफाई व्यवस्था बेहतर रखने के निर्देश दिए हैं इसी तारतम्य में सफाई की मॉनिटरिंग की जा रही है। गंदगी पसारने वालों पर जुर्माना लगाने के दिए निर्देश, डोर टू डोर कचरा संग्रहण का लिया जायजा, स्वयं खड़े होकर कराई नालियों की सफाई उपायुक्त पीसी सार्वा ने सुबह निरीक्षण के दौरान वार्ड में कार्य कर रहे स्वछता दीदियो से चर्चा कर घर-घर कचरा संग्रहण पर विस्तृत चर्चा कर जानकारी लिया तथा संबंधित अधिकारी को सूखे और गीले कचरे का पृथक-पृथक संग्रहण कराने और उसे एसएलआरएम सेंटर भेजवाने का निर्देश दिया। उन्होंने शहर के विभिन्न मुख्य मार्ग, मुख्य बाजार सहित अन्य इलाकों का पैदल भ्रमण कर साफ-सफाई की स्थिति का मुआयना किया। उन्होंने जालमपुर वार्ड में खड़े होकर नालियों की सफाई कराई। इस दौरान प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी मोहम्मद शेर खान, राजस्व विभाग से दीपक पांडे, सुनील सोलंकी, गोविंद पात्रे, सफाई सुपरवाइजर धनेश सिन्हा सहित निगम के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।