Uncategorized
शहीद चोवाराम सेन का पार्थिव देह पहुंचा धमतरी,भावांजलि अर्पित करने पहुंचे विधायक सहित भाजपाई
धमतरी ग्राम सारंगपुरी के वीर शहीद चोवाराम सेन का पार्थिव देह धमतरी पहुंचा. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना साहू शासकीय अस्पताल, भावांजलि अर्पित करने पहुंची . केंद्रीय सेना बल के अधिकारियों से चर्चा की इस दौरान नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय साहू, दीपक गजेंद्र, जागेश्वरी साहू, जय हिंदूजा, दौलत वाधवानी उपस्थित रहे.