Uncategorized
इनरव्हील क्लब द्वारा बठेना वार्ड आंगनबाड़ी के बच्चों को किया गया यूनिफॉर्म वितरण
धमतरी । इनरव्हील क्लब धमतरी द्वारा बठेना वार्ड स्थित आंगनबाड़ी मेंं हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट के तहत बच्चों में यूनिफार्म स्लेट चॉक खाद्य सामाग्री का वितरण किया गया। इनरव्हील क्लब द्वारा लगातार सेवाभावी कार्यो को अंजाम दिया जाता है। इस दौरान अध्यक्ष पायल गोयल सचिव पूनम मित्तल और मनीषा शाह बिजल मेहता दिशा महावर मोना जैन कामना जैन दीक्षिता अग्रवाल मीनल अग्रवाल राखी जैन वंदना जैन पल्लवी जयसवाल पिंकी खंडेलवाल रितु माला महावर रमा अग्रवाल प्रतिभा अग्रवाल सरिता अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।