प्रकृति के अनन्य उपासक हैं आदिवासी समाज : रंजना साहू
विश्व आदिवासी दिवस पर विधायक का किया गया कुरमातराई आदिवासी समाज द्वारा स्वागत, किचन शेड निर्माण का किया भूमिपूजन
धमतरी। विश्व आदिवासी दिवस ग्राम कुरमातराई में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू उपस्थित रहे, विधायक ने आदिवासी समाज के लिए किचन शेड निर्माण की स्वीकृति देते हुए उनका भूमिपूजन किया गया। समस्त अतिथियों का स्वागत आदिवासी समाज के द्वारा किया गया। विधायक रंजना साहू ने कहा कि प्रकृति के अनन्य उपासक हैं आदिवासी समाज, आदिवासी समुदाय की भाषा, संस्कृति, परंपरा एवं इतिहास के संरक्षण और उनके विकास के लिए सभी संकल्पबद्ध हैं। हमारे आदिवासी समाज के लोग प्राचीन समय से ही संस्कृति एवं प्रकृति के रक्षक रहे हैं। हमारा छत्तीसगढ़ प्रदेश आदिवासी बाहुल्य प्रदेश जिसकी जनजातीय कला एवं संस्कृति अनमोल है। श्रीमती साहू ने आगे कहा कि देश के यशस्ती प्रधानमंत्री जी ने आदिवासियों की प्राचीनतम विरासत और संस्कृति को सहेजते हुए उनके उत्थान के लिए संकल्पित भाव से काम कर रही है। रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण स्तर में सुधार लाकर इस समुदाय की बेहतरी के लिए विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गणेश राम ध्रुव, मुरारी यदु सरपंच पवन साहू, गंगरेल मंडल अध्यक्ष उमेश साहू, मंडल महामंत्री अमर राव, हाई स्कूल विधायक प्रतिनिधि गैंदलाल साहू, पूर्व सरपंच लोकेश वैष्णव, ईश्वर साहू, आदि उपस्थित रहे।