Uncategorized
ईद-उल-अजहा की खुशियां बिखरी, मुस्लिम भाईयों ने एक-दूसरे से गले मिलकर दी मुबारकबाद
मस्जिदों में पढ़ी गई नमाज, मांगी गई अमन चैन व खुशहाली की दुआ
धमतरी। त्याग और बलिदान का पर्व ईद-उल-अजहा मुस्लिम भाईयों ने बड़े खुलूस और मोहब्बत के साथ मनाया। शहर की जामा मस्जिद समेत विभिन्न मस्जिदों में विशेष नमाजें अदा की गई, जिसमें मुल्क-ए-हिन्द में अमन-चैन और खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई। आज जामा मस्जिद, हनफिया मस्जिद चमेली चौक, मस्जिद गरीब नवाज रिसाईपारा और मदीना मस्जिद नवागांव वार्ड में नमाज अदा की गई। ईद उल अजहा पर आपसी प्रेम और सद्भावना का संदेश दिया गया। सभी को एक-दूसरे के मजहब और उसकी परंपराओं का सम्मान करने की प्रेरणा दी गई। सलातो सलाम पेश करने के बाद मुस्लिम भाईयों ने एक-दूसरे से मिलकर मुबारकबाद दी। इसके बाद कब्रस्तान में जाकर अपने बुजुर्गों की कब्र में फातिहा पढ़कर उनकी मगफिरत के लिए दुआएं खैर की। इस मौके पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित रहे।