बारिश से पहले मिट्टी कार्य का मूल्यांकन एवं सत्यापन कर लें
मनरेगा की समीक्षा करते हुए सीईओ ने दिए निर्देश
धमतरी। जिला पंचायत धमतरी की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री रोमा श्रीवास्तव ने शासन के निर्देशानुसार वर्षा ऋतु के पूर्व महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत क्रियान्वित समस्त मिट्टी कार्यों का मूल्यांकन एवं सत्यापन करने सभी जनपद पंचायत को निर्देशित किया है, ताकि कराये गये कार्यों की मात्रा का निर्धारित टास्क के परिप्रेक्ष्य में सही आंकलन संभव हो सके। योजनांतर्गत अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार निर्धारित समयावधि में श्रमिकों को मजदूरी राशि का भुगतान हो सके। इसी कड़ी में उन्होंने प्रत्येक निर्माण कार्य मे सृजित मानव दिवस के विरूद्ध कार्य की भौतिक प्रगति भी आनुपातिक रूप से समतुल्यता लाने के निर्देश सीईओ जनपद पंचायत को दिये। यह भी सुनिश्चित करें कि बरसात के पूर्व तकनीकी अम्लों से मनरेगा योजनांतर्गत समस्त मिट्टी कार्यों का मूल्यांकन करा ली जावें।
इसके अतिरिक्त तालाब निर्माण, तालाब गहरीकरण कार्यों का अनुविभागीय अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा से शत शत् प्रतिशत सत्यापन वर्षा आरंभ होने के पूर्व कराये जाने के निर्देश दिए गये। प्रगतिरत मिट्टी कार्यों का माप प्रत्येक दिवस अनिवार्य रूप से लेने पदस्थ तकनीकी सहायक, उप अभियंता को भी निर्देशित करें।