मोंगरागहन और अकलाडोंगरी के स्कूली बच्चों को किया गया यातायात नियमों के प्रति जागरूक
धमतरी। शासकीय उमावि मोगरागहन एवं अकलाडोंगरी में यातायात पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें एएसआई सुरेश नेताम, चन्द्रशेखर देवांगन ने छात्र-छात्राओं को ब्लैक बोर्ड में यातायात चिन्हों, संकेतो व रोड मार्किंग को चित्रित कर विस्तृत जानकारी दी। सुरक्षित चलने के नियमों से अवगत कराया गया। यातायात नियमों का हमेशा पालन करने एवं अपने परिजन को पालन कराने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही ड्रायविंग लायसेंस बनाने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। बताया गया कि पहले लर्निंग लायसेंस बनाया जाता है, जिसमें जन्मतिथि के लिए कक्षा 10 वी अंकसूची, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज का फोटो, ऑख संबंधी परीक्षण रिपोर्ट और शुल्क के साथ आवेदन जिला परिवहन कार्यालय के वेबसाईट में करना होता है। एक माह बाद लर्निंग लायसेंस जारी कर दिया जाता है, जिसका उद्देश्य आपके वाहन चालन सीखना है, फिर 1 माह बाद स्थायी लायसेंस हेतु आवेदन प्रस्तुत करना होता है, जिसमें परिवहन विभाग के द्वारा ऑनलाईन आब्जेक्टिव एवं आप्टिकल टेस्ट होता है।
उक्त टेस्ट में पास होने के उपरांत ही स्थायी लायसेंस जारी किया जाता है। साथ ही वाहन चालन के दौरान रखी जाने वाले दस्तावेज आरसी बुक, ड्राईविंग लायसेंस, फिटनेश प्रमाण पत्र, प्रदूषण प्रमाण पत्र, बीमा प्रमाण पत्र के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए छांयाप्रति रखने या मोबाईल के डिजिटल लॉकर में रखने कहा गया। उक्त कार्यक्रम में मोंगरागहन के प्राचार्य धनकेश्वर, शिक्षक सुनीता नाग, विवेक कामड़े, मिलन राम सिन्हा, शिखरचंद, पन्ना लाल सिन्हा, अकलाडोंगरी के प्राचार्य राजेन्द्र कुमार सोनवंशी, शिक्षक निकेश सिन्हा, गोवर्धन निषाद, ओंकारनाथ बंजारे, मोरजध्वज, राधेश्याम कावड़े एवं यातायात शाखा से आरक्षक गणपत डिंडोलकर, संदीप यादव एवं छात्र-छात्राएँ, उपस्थित रहे।