विधायक अजय चंद्राकर ने लोमश ऋषि आश्रम में लगाया झाड़ू, कुलेश्वर महादेव का लिया आशीर्वाद
कहा; धार्मिक स्थलों की स्वच्छता सुनिश्चित करे, यही हमारा सबसे बड़ा देव दर्शन
कुरुद । भाजपा ने रविवार से स्वच्छता अभियान की शुरूआत करते हुए मंदिरों में साफ सफाई की। प्रदेश पूर्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं स्वास्थ्य मंत्री व कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने जिले के लोमश ऋषि आश्रम में झाडू पोंछा कर अभियान की शुरूआत की। वहीं राजिम स्थित कुलेश्वर महादेव का आशिर्वाद लेकर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। इस दौरान चंद्राकर ने कहा कि अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के पहले प्रधानमंत्री के राष्ट्रव्यापी आव्हान पर मंदिर या किसी भी संप्रदाय के धार्मिक स्थल पर उसकी स्वच्छता सुनिश्चित करना है।
सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा धार्मिक स्थल की सफाई की जा रही है। मैंने भी अपने विधानसभा के ग्राम बुढेनी के समीप लोमश ऋषि आश्रम में श्रमदान किया। यह प्रक्रिया सतत चलती रहे यह सभी से निबेदन करता हूं। यही हमारा सबसे बड़ा देव दर्शन होगा। इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधगण एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।