Uncategorized

5 केन्द्रो में हुई पीएटी, पीव्हीएटी की प्रवेश परीक्षा, 1045 परीक्षार्थी रहे उपस्थित, 756 रहे अनुपस्थित

धमतरी। व्यापंम व्दारा आज धमतरी शहर में पीएटी, पीव्हीएटी की प्रवेश परीक्षा 5 केन्द्रों में ली गई। परीक्षा एक पॉली में प्रात: 9 से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित हुई। जिसमें कुल 1801 परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था की गई थी। पीजी कॉलेज में 500 में से 222 उपस्थित व 278 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। एनआरएम शासकीय कन्या महाविद्यालय धमतरी में 400 में से 181 उपस्थित 219 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शिव सिंह वर्मा शासकीय कन्या उमावि में 246 में से 122 उपस्थित व 124 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय बालक उमावि में 400 में से 328 उपस्थित व 72 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। एवं नत्थूजी जगताप नगर पालिक निगम उमावि में 255 में से 192 उपस्थित व 63 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रात: 8.30 बजे से प्रवेश दिया गया। परीक्षार्थी अपने साथ अपना प्रवेश पत्र एवं फोटो पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड, ड्राईविंग लायसेंस, पेनकार्ड, पासपोर्ट आदि में से कोई एक फोटोयुक्त पहचान पत्र की ओरिजनल कॉपी लेकर परीक्षा केन्द्र पहुंचे। परीक्षा केन्द्र में मोबाईल एवं अन्य इलेक्ट्रिानिक उपकरण प्रतिबंधित रहा। उक्त परीक्षा के लिए डॉ. श्रीदेवी चौबे समन्वयक एवं डिप्टी कलेक्टर आरके कृपाल को नोडल अधिकारी बनाया गया था। परीक्षा संचालन के लिए समन्वयक केन्द्र पीजी महाविद्यालय, धमतरी व्दारा 5 पर्यवेक्षक एवं जिला नोडल अधिकारी व्दारा 5 पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था। इसके अलावा जिला प्रशासन व्दारा उडऩदस्ता दल का भी गठन किया गया था। शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था उक्त केन्द्रों हेतु की गई थी।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!