यातायात पुलिस ने ग्राम भखारा में घटित सड़क दुर्घटना के घटना स्थल का किया गया निरीक्षण
दुर्घटना रोकने लगाया गया रोड स्टापर,गति नियंत्रण हेतु भखारा प्रवेश एवं निर्गम में ब्रेकर एवं गतिसीमा बोर्ड लगाने लोक निर्माण विभाग को किया गया पत्राचार
रत्नाबांधा चौक से सिहावा चौक तक पैदल पेट्रोलिंग कर यातायात किया गया व्यवस्थित, नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर की गई कार्यवाही
उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर चन्द्रा द्वारा भारतीय स्टेट बैंक भखारा के पास घटित सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही गंभीर चोंट लगने से मृत्यु हो गई। ऐसी दुर्घटना की पुनरावृत्ति रोकने घटना स्थल का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण में पाया गया कि कोई अज्ञात वाहन चालक द्वारा अपने वाहन को तेजगति से चलाते हुए पैदल चल रहे भखारा निवासी बेदराम उर्फ बेदु पिता स्व० जवाहर लाल यादव 45 वर्ष को ठोकर मारकर घसीट दिया जिससे फौत होना पाया गया।दुर्घटना की पुनरावृत्ति रोकने हेतु तत्काल घटना स्थल के पास गति नियंत्रण हेतु लोहे का स्टापर से जिग-जैग बनाया गया, साथ ही लोक निर्माण विभाग धमतरी को भखारा प्रवेश व निर्गम द्वार पर गति नियंत्रण हेतु स्पीड ब्रेकर एवं गतिसीमा बोर्ड लगाने पत्राचार किया गया। इसके अतिरिक्त रात्रि में ओवस्पीड से चलने वाले वाहनों की चेकिंग की जावेगी, ताकि ओवरस्पीड से होने वाले दुर्घटनाओं कमी लाई जा सके।शहर में यातायात व्यवस्था बनाने हेतु यातायात पुलिस के द्वारा रत्नाबांधा चौक से सिहावा चौक तक पैदल पेट्रोलिंग करते हुए रोड के किनारे रखें वाहनों, दुकान के सामानों, दुकान का बोर्ड को अंदर करवाते हुए नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्यवाही की गई, साथ ही दुकानदारों को सफेद पट्टी के अंदर अपने एवं ग्राहकों के वाहनों को रखने एवं सामानों को दुकान के अंदर रखने समझाईश दी गई। यह कार्यवाही निरंत किया जावेगा।यातायात पुलिस दुकानदारों से अपील करती है कि अपने व ग्राहकों के वाहनों को रोड में बने सफेद पट्टी के अंदर रखवाये, सामानों को दुकान के अंदर रखें, यातायात पुलिस का सहयोग करें।