ओव्हरलोड वाहनों के दबाव से नगरी-सिहावा रोड हुआ जर्जर
केशकाल घाटी में सड़क मरम्मत कार्य के कारण सिहावा रोड पर बढ़ गया यातायात का भारी दबाव
बड़े बड़े गड्ढे व जर्जर सड़क बन रही दुर्घटनाओं का कारण
धमतरी । कुछ समय पहले धमतरी सिहावा मार्ग में आवागमन सुगम व सुरक्षित प्रतीत होता था लेकिन पिछले कुछ समय से इस मार्ग पर सड़क दुर्घटनायें बढ़ी है। इसका मुख्य कारण सड़को की बदहाल दशा को माना जाता है।
बता दे कि धमतरी को सिहावा मार्ग ही उड़ीसा से जोड़ता है। इस मार्ग से रोजाना हजारों वाहनों का आवागमन होता है। इनमें ज्यादातर मालवाहक भारी वाहने होती है। इससे सड़कों की दशा खराब होती है। वहीं पिछले दिनों केशकाल घाटी पर सड़क मरम्मत का कार्य शुरु हुआ जिसकें कारण भारी वाहनों को धमतरी, कांकेर रोड से डायवर्ट कर विश्रामपुर-बोराई-सिहावा मार्ग से धमतरी-रायपुर डायवर्ट किया गया था। जिससे रोजाना हजारो भारी वाहने जो कि कांकेर, चारामा से होते हुए धमतरी फिर रायपुर जाती थी वह सभी वाहने सिहावा रोड से गुजरने लगी। चूंकि बस्तर रोड नेशनल हाईवे है। और सिहावा रोड स्टेट हाईवे इसलिए यातायात के दबाव और वाहनों के वजन के हिसाब से भी सड़क का मिर्माण होता है। ऐसे में स्टेट हाईवे पर नेशनल हाईवे के ट्रैफिक का हैवी लोड होने से सड़के जर्जर होकर जगह-जगह से उखडऩे लगी। कई स्थानों पर तो सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है। इसलिए इस मार्ग पर हादसों की संख्या बढ़ गई है। ज्ञात हो कि नगरी रोड पर ज्यादातर शाम के बाद अंधेरा ही होता है। घने जंगलो से होकर रास्ता गुजरा हुआ है ऐसे में शाम व रात के समय भारी वाहनों के बीच दुपहिया वाहन चालकों के लिए खतरा बढ़ जाता है। इसलिए उक्त जर्जर सड़क की जल्द मरम्मत की मांग की जा रही है।
शहर से लगी सड़कों पर गड्ढ़े बढ़ा रहे परेशानी
बता दे कि सिहावा रोड पर नहर नाका के आसपास आगे नहर पुल के पास कोलियारी, अछोटा गांव व पुल जर्जर है। पूर्व में इस मार्ग में थोड़ी मरम्मत की गई थी लेकिन मरम्मत से विशेष राहत लोगों को मिल नहीं पाया। और भारी वाहनों के दबाव के कारण सड़के उखडऩे लगी। आज भी इस मार्ग से गड्ढो और धूल से राहगीरों वाहन चालकों को जूझना पड़ता है। इस मार्ग पर पहले ही लोग कोलियारी से लेकर खरेंगा दोनर जोरातराई तक सड़क निर्माण की मांग सालों से करते आ रहे है। स्वीकृति पूर्व सरकार में दी गई है। लेकिन कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है। जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है।