छत्तीसगढ़ के प्रगति पथ पर मील का पत्थर है छत्तीसगढ़िया ओलंपिक- आनंद पवार
युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार अवसर दे रहा है छत्तीसगढ़िया ओलंपिक - डॉ विजय प्रकाश जैन
धमतरी. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की लोकप्रियता जिले के प्रत्येक क्षेत्र में देखने को मिल रही है,आयोजन में बहुत सी ऐसी प्रतिभाएं देखने मिली जिन्होंने अपने प्रयास और अभ्यास से अपने खेल का स्तर बहुत ऊंचा कर लिया है,इन कार्यक्रमों में युवा नेता आनंद पवार की सक्रियता लगातार बनी हुई है,बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी वे लगातार विभिन्न गांवों के आयोजनों में उपस्थित होकर उन्हें खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते देखा जा रहा है।ग्राम गोपालपुरी में आयोजित छतीसगढ़िया ओलंपिक प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर पहुँचे,कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद सदस्य वर्षा साहू ने की,विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि उपज मंडी उपाध्यक्ष डॉ विजय प्रकाश जैन,सरपँच उर्वशी साहू,जिला कांग्रेस सचिव विक्रांत पवार, एवं युकां विस अध्यक्ष हितेश गंगवीर उपस्थित रहे। डॉ विजय प्रकाश जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं को छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के रूप में जो अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है वह बेहद शानदार है,यह छत्तीसगढ़ के युवाओं के ना केवल शारीरिक अपितु मानसिक स्वास्थ्य को भी सम्पन्न करेगा। युवा नेता आनंद पवार ने आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ रोज़ नए कीर्तिमान गढ़ रहा है और राष्ट्र के मानचित्र पर एक सशक्त और संपन्न राज्य के रूप में उभर रहा है,उन्होंने छत्तीसगढ़िया संस्कृति का जो मान बढ़ाया है,उसके लिए प्रत्येक छत्तीसगढ़िया उनका धन्यवाद कर रहा है,छत्तीसगढ़ के इस प्रगति पथ पर छतीसगढ़िया एक मील का पत्थर साबित हो रहा है,इस आयोजन की सार्थकता इस बात से सुनिश्चित हो रही है कि नई पीढ़ी में भी छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेलों प्रति खासा जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है,फुगड़ी और सांखली जैसे खेल जो प्रचलन से बाहर हो रहे थे,उसमें भी नए खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद आश्चर्यजनक रहा है।इस कार्यक्रम के दौरान ज्ञानेश्वर चौहान,दिनेश यादव,गोकुल राम साहू ज़ोन अध्यक्ष,सुखदेव नेताम सरपँच ग्राम पंचायत पूरी,देवेंद्र भारद्वाज प्राचार्य विद्यालय गोपालपुरी, ऋतेश्वरी साहू प्रधान पाठक सरसोपुरी,सुरेश कुमार,दीपक शिक्षक गोपालपुरी,अनिल सोरी शिक्षक गोपालपुरी,खेल शिक्षक सतीश साहू,गिरवर साहू सचिव बोडरा पूरी,माखन लाल देवदास कोतवाल,सेवक राम यादव,गणेश मण्डावी,शत्रुघन साहू ,जेठू राम,भगत उइके,त्रिलोचन साहू,राजीव युवा मितान से शैल बाला साहू ,दामनी साहू , डामेश्वरी साहू ,सीता साहू ,खुशबू ध्रुव , माहेश्वरी ध्रुव , सीता साहू , विनोद उइके , खिलेश यादव , तामेन यादव , नीरज साहू , गोपी यादव , झम्मन साहू ,पेमेंद्र साहू ,रवि ध्रुव,लिखेन्द साहू एवं भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।