नग्न प्रदर्शन सरकार के खिलाफ आक्रोश का एक नमूना- चेतन हिंदुजा
धमतरी। भाजपा जिलाकोषाध्यक्ष चेतन हिंदुजा ने कहा कि एसटी-एससी वर्ग का फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाकर नौकरी कर रहे 267 लोगो पर कार्रवाई की मांग को लेकर रायपुर विधानसभा रोड में युवाओं ने नग्न प्रदर्शन किया। इसे सरकार के खिलाफ युवाओं के आक्रोश का एक नमूना बताते हुए कहा कि जब लगातार मांग के बाद भी सरकार के द्वारा कोई पहल नही की जाती है तो निराशा में डूबा व्यक्ति आंदोलन को किसी भी हद तक ले जा सकता है। फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर एससी-एसटी वर्ग के युवा लंबे समय से मांग कर रहे, इनके द्वारा धरना प्रदर्शन से लेकर आमरण अनशन तक किया गया। लगातार मांग के बावजूद फर्जी जाति प्रमाण पत्र वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, इधर युवा चिल्लाते रहे और उधर फर्जी तरीके से नौकरी हासिल करने वाले शासन की सुविधा का लाभ उठाते रहे, यह जब बर्दाश्त की सीमा से बाहर हुआ तो युवाओं ने नग्न प्रदर्शन का रास्ता चुना, ऐसा नजर आता है कि गहरी नींद में सोई सरकार को जगाने के लिए युवाओं के पास नंगी दौड़ लगाने की बजाए कोई विकल्प नहीं बचा होगा। सरकार के मुहँ में यह तमाचे के समान है, इससे बड़ी शर्मनाक घटना देश के इतिहास में कभी नहीं हुई कि अपनी मांगों को मनवाने एक साथ 29 युवाओं को नग्न प्रदर्शन करना पड़ा। नग्न दौड़ लगाने वाले युवा सरकार से कितने हताश और निराश है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लोग कमीज उतारकर भी सड़क में निकलने में संकोच करते है वहाँ युवा नग्न होकर दौड़ लगाने मजबूर हो गए। इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेने का साहस दिखाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। वहीं एसटी-एससी वर्ग के शोषण की जो हद सरकार ने पार की है उसके लिए पूरे समाज से माफी मांगने के साथ प्रदर्शन करने वाले युवाओं को निशर्त रिहा करने चाहिए। अगर गिरफ्तार ही करना है तो उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए जो एसटी-एससी वर्ग के युवाओं का हक मारते हुए नौकरी हासिल कर शासन का लाभ उठा रहे है।