15 गांव के ग्रामीणों ने बिजली कटौती से परेशान होकर किया चक्काजाम
पुराना धमतरी-रायपुर रोड रात 12 बजे से सुबह तक रहा बंद
धमतरी । ग्रामीणों ने पुराना धमतरी रायपुर मार्ग पर चक्काजाम किया। ग्रामीणों की मांग है कि लाइनमैन को हटाया जाए और आने वाले दिन में किसी भी प्रकार की लाइन कटौती नहीं किया जाये। चक्का जाम के चलते आवागमन में लोगों को परेशानी हुई। सेमरा मोड़ से लेकर कचना तक गाडिय़ों की लंबी लाइन लग हुई थी। ग्रामीणों ने बताया कि 31 अगस्त को भी रात 12 बजे से 3 बजे रात तक बिजली कटौती की गई, जब अधिकारियों से बात किया गया तो फाल्ट बताकर टाल मटोल किया गया।लोग रात भर उमस और मच्छर से परेशान होते रहे। इसी प्रकार दूसरे दिन 1 सितम्बर को रात को 11.30 बजे फिर से लाइन कटौती की गई जिसके चलते ग्रामीण आक्रोशित होकर सब स्टेशन सिलीडीह में चक्का जाम किये। रात में बिजली कटौती होने के कारण विभिन्न प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है। गर्मी और उमस से लोग परेशान है तो किसी के घर में कोई बीमार है, किसी की पत्नी गर्भवती है किसी के घर नवजात बच्चे है। बिजली कटौती के बारे में लाइन मैन और अधिकारी फोन स्विच ऑफ कर देते है या फिर फोन नहीं उठाते हैं और फोन उठा लेते हैं तो फाल्ट का हवाला दिया जाता है, जिससे ग्रामीणों को सही ढंग से जानकारी नहीं मिल पाती है। ग्रामीण रात 12 बजे से चक्का जाम पर बैठे रहे। रात में कोई अधिकारी नहीं पहुंचे थे। चक्काजाम के नहीं हटने के स्थिति को देखते हुए सुबह 7 बजे बिजली विभाग के अधिकारी, तहसीलदार सहित थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी पहुंचकर लोगों को समझाइए दिए और अधिकारी ने ग्रामीणों की मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया तब कहीं जा कर ग्रामीणों ने रास्ता खोला। ग्रामीणों ने बताया यदि आने वाले दिनों में किसी प्रकार की लाइन की कटौती होती है तो इससे बड़ा कदम उठाया जाएगा।