पंचमुखी महादेव महिमसागर वार्ड में संम्पन्न हुआ सामुहिक पार्थिव शिवलिंग पूजन एवं रुद्राभिषेक
आनंद पवार फैंस ने किया सामुहिक रुद्राभिषेक का आयोजन
पूजा के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया
धमतरी. आनंद पवार फैंस द्वारा महिमसागर वार्ड स्थित पंचमुखी शिव मंदिर में सामुहिक पार्थिव शिवलिंग रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया,जिसमें नगर के विभिन्न वार्डों से भक्तगण उपस्थित रहे।सावन मास के चतुर्थ सोमवार के दिन सावन अधिक मास जिसे पुरुषोत्तम मास भी कहा जाता है कि त्रयोदशी तिथि प्रदोष के दिन इस अनुष्ठान का आयोजन किया गया जिसमें तीन पंडितों द्वारा विधिविधान के साथ यह रुद्राभिषेक का कार्यक्रम सम्पन्न करवाया गया.
सभी भक्तों ने अपने घरों से पार्थिव शिवलिंग बनाकर एवं पूजा सामग्री के साथ सुबह 9 बजे पूजा स्थल पर एकत्रित हो गए एवं सुबह 9:30 मिनट पर रुद्राभिषेक के इस कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।मंदिर में स्थापित शिवलिंग की पूजा में युवा नेता आनंद पवार ने परिवार सहित बैठकर भगवान पंचमुखी महादेव की पूजा अर्चना की,पंडित निशांत शर्मा ने मंत्रोच्चार किया,पंडित आलोक दुबे ने भगवान पंचमुखी शिवलिंग के पास बैठकर पूजा अर्चना के लिए उपस्थित रहे एवं पंडित तेजप्रकाश पांडेय ने पार्थिव शिवलिंग के पूजन में दिशा निर्देश दिये।सभी ने लगभग 2 घण्टे तक भगवान शिव के पार्थिव विग्रह का पूजन और अभिषेक किया, इसके पश्चात आरती और मंत्र पुष्पाजंलि कर प्रसाद वितरण किया गया।
आयोजन के मुख्य यजमान आनंद पवार ने बताया की भगवान शिव के पवित्र मास सावन और भगवान विष्णु के पावन पुरुषोत्तम मास का यह संयोग कई वर्षों बाद बना है,इस माह कि महत्ता भगवान हरिहर की कथा से समझने को मिलती है कि जब भगवान शिव और विष्णु के भक्तों के मध्य अपने अपने इष्ट की महिमा को लेकर विवाद हो गया तो भगवान शिव और विष्णु ने उन्हें एकरूप होकर दर्शन दिया और उनके इस संशय को दूर किया।यह कथा हमें सिखाती है कि हमें अपने दूसरों के साथ भी वैसा ही व्यवहार करना चाहिए जिसकी हम दुसरो से अपेक्षा करते है और अपने अहंकार का त्याग कर सभी का सम्मान करना चाहिए।
इस कार्यक्रम में आनंद पवार शीतल पवार,पार्षद दीपक सोनकर,तुलसी सोनकर,विजय सोनकर नारायण सोनकर,मीना जैस, तनुजा साहू, लक्ष्मीन, शालनी, रोहणी,श्री मति डिम्पल,श्री मति किरण,श्री मति नंदकी बाई ,श्रीमती सीमा,श्रीमती सेवती,श्री मति प्रभा,श्री मति रूखमणी,श्री मति सुनीता,श्री मति योगिताश्री मति मोनिका ,श्री मति जागृति,श्री मति क्लेन्द्री,ऋतुराज पवार,अमित पवार,कैलाश रणसिंह,कुणाल गायकवाड़,पंकज देवांगन,हितेश गंगवीर,विक्की कृदत,साधु राम सोनकर,अंजनेय पवार,कैलाश साहू,घनस्याम सोनकर,बाबू लाल,शंकर दत्त उपाध्याय,वीरेंद्र,जुगनू,ब्रजेश साहू,तरुण सोनकर,कुणाल सोनकर,रत्नेश,पीयूष सोनकर,योगेश सोनकर,रिकेश सोनकर,प्रशान्त,आर्यन साहू,बिट्टू सोनकर सहित समस्त वार्डवासी महिमासागर वार्ड उपस्थित रहे।