भाजपा सिहावा विस की कोर कमेंटी की बैठक सम्पन्न
नगरी। भारतीय जनता पार्टी सिहावा विधानसभा क्र 56 की कोर कमेंटी की बैठक पेंशनर समाज भवन नगरी में सम्पन्न हुई। बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री छत्तीसगढ़ अजय जामवाल, जिला संगठन प्रभारी नीलू शर्मा, जिलाध्यक्ष शशि पवार , राष्ट्रीय मंत्री किसान मोर्चा श्रीमति पिंकी शिवराज शाह, सिहावा विधानसभा सहप्रभारी हलधर साहू, सांसद मोहन मंडावी, विधानसभा प्रत्याशी श्रवण मरकाम, जिला महामंत्री प्रकाश बैस, कवींद्र जैन, जिला उपाध्यक्ष नरेश सिन्हा, अरविंद मुंडी, बीथिका विश्वास, जिला मंत्री प्रेमलता नागवंशी, राजेन्द्र गोलछा मुख्य रुप से उपस्थित रहे। उक्त बैठक का संचालन प्रकाश बैस द्वारा किया गया। अजय जामवाल ने कोर कमेटी के कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव से सम्बंधित पार्टी के द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए जीत हाशिल करने के लिए जमीनी स्तर से कार्य करने की योजना और सरचना तैयार करते हूए संगठित होकर कार्य करने का निर्देश दिया और साथ मे यह भी कहा प्रत्याशी हमारा मॉनिटर है और हम एक टीम है जो कमल छाप को जिताने में अपनी पूरी ताकत लगा दे। भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रवण मरकाम ने कहा भाजपा की जीत निश्चित है इसका कारण यह है कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ता पूरे पूरी मेहनत और जोश के साथ अपनी जीत का संकल्प लिए हुए हैं जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छतीसगढ़ के आगमन पश्चात कहा था बदलबो बदलबो ए दारी कांग्रेस के सरकार ला बदलबो उसी ऊर्जा के साथ कार्यकर्ता भी संकल्पित हो गए है। उक्त बैठक का आभार मण्डल अध्यक्ष नगरी मोहन नाहटा ने किया। उक्त बैठक में कोर कमेटी के अपेक्षित कार्यकर्ता कमल डागा, आराधना शुक्ला, दिनेश्वरी नेताम, रवि दुबे,नागेंद्र शुक्ला, विकल गुप्ता, महेंद्र नेताम, भीखम साहू, अकबर कश्यप, मोहन नाहटा, वामन साहू, हृदय साहू, राजेश गोसाई, मनोहर मानिकपूरी, एवन साहू, मोहन पुजारी, महेश गोटा, हुमित लिमजा,निखिल साहू, दिव्येन्द्र सिंह परिहार, दानवीर मरकाम,उपस्थित रहे।