उपायुक्त पीसी सार्वा के निरीक्षण में अनुपस्थित कर्मचारियो को नोटिस जारी
कार्यालय समाप्त होने के ठीक पहले हुआ विजिट, कार्यालयीन समय का ध्यान रखने सभी कर्मचारियों को मिली सख्त हिदायत
औचक निरीक्षण के लिए आयुक्त विनय कुमार ने दिए है निर्देश
धमतरी आज नगर पालिक निगम धमतरी कार्यालय के विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण उपायुक्त पीसी सार्वा ने आयुक्त विनय पोयाम के निर्देश पर किया। शाम तकरीबन 5 :10 बजे डिप्टी कमिश्नर ने स्थापना शाखा के अधिकारी/कर्मचारियों नोरज देवांगन व मनोज देवांगन के साथ विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। निरीक्षण ठीक कार्यालय समाप्त होने के पहले किया गया। जिसमें लोक निर्माण विभाग, आवक जावक शाखा, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र शाखा, स्वास्थ्य विभाग, जल विभाग, विद्युत विभाग, पेंशन शाखा, प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा एवं अन्य सभी विभागों का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों की उपस्थिति के संबंध में जानकारी ली गई। जो कर्मचारी बिना वजह अनुपस्थित थे उनके बारे में अन्य उपस्थित कर्मचारियों से भी पूछा गया, कुछ कर्मचारी बिना कारण के कार्य से अनुपस्थित थे। ऐसे कर्मचारी जो बिना वजह कार्यालय में ऑफिस टाइम से गायब थे उन्हें निगम आयुक्त विनय कुमार ने कारण बताओं नोटिस जारी किया है।
उपायुक्त श्री सार्वा ने कुछ दिन पूर्व ही सभी अधिकारी कर्मचारियों को उपस्थित समय पर दर्ज करने की हिदायत दी थी व उपस्थिति को लेकर कार्यालय का औचक निरीक्षण किया था, गायब रहने वाले कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया था। निरीक्षण में अपने निर्धारित कार्यालय समय का ध्यान रखना कहा गया है और अवकाश में जाने के पूर्व विधिवत सक्षम अधिकारी से अनुमति लेने भी कहा है। इसके बावजूद भी जिन कर्मचारियों ने लापरवाही दिखाई है उन्हें नोटिस दिया गया है। उपायुक्त श्री सार्वा ने कहा कि समय-समय पर ऐसे ही औचक निरीक्षण किए जाएंगे। जो भी कर्मचारी बिना वजह से कार्यालय से गायब रहेगा उन पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी कर्मचारियों अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि सभी निर्धारित समय पर अपने कार्यालय में उपस्थित रहेंगे और कार्यालय के कार्यों का संपादन करेंगे व कार्यालयीन समय प्रातः 10 से शाम 5:30 का ध्यान रखेंगे।