विजय मोटवानी के नेतृत्व में भाजयुमो के सैंकड़ों कार्यकर्ताओ ने नेशनल हाईवे में किया प्रदर्शन
नेशनल हाईवे में कबड्डी खेल कर जताया विरोध
सडक में प्रदर्शन लोगो को परेशान करने नही सरकार को आईना दिखाने के लिए किया- विजय मोटवानी
लोगो की जान से खिलवाड कर रही राज्य सरकार- चेतन साहू
धमतरी— शहर से होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे 30 मे जगह जगह गढ्डे हो गए है जिससे शहर में आए दिन सड़क में दुर्घटना हो रही है। वही गढ्डो को डामर से भरने के बजाय मुरूम डाल दिया गया है। ऐसे में लोगो की जान से खिलवाड़ होता देख भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी के नेतृत्व में भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे 30 में उतरकर जमकर प्रदर्शन किया और भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सड़क में मुरूम डालने वाले संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी का कहना है कि जब से छत्तीसगढ में कांग्रेस की सरकार आई है तब से प्रदेश में सड़कों का हाल बेहाल है वही जर्जर सडको की वजह से आए दिन सडक दुर्घटना हो रही है। जिसमें हजारो मासूम लोगो की मौत हो गई है। श्री मोटवानी ने बताया कि सड़क के गढ्डो को भरने के लिए कई बार धरना प्रदर्शन और आंदोलन के माध्यम से सड़क की दुर्दशा से सरकार और प्रशासन को अवगत करा चुके है इसके बाद भी सरकार सिर्फ मूक दर्शन बनी हुई है।
आगे विजय मोटवानी ने कहा कि सडक में प्रदर्शन लोगो को परेशान करने के लिए नही बल्की प्रदेश सरकार को आईना दिखाने के लिए करते है ताकि लोगो को सुगम आवागमन की सुविधा मिल सके।श्री मोटवानी ने बताया कि सड़क में मुरुम कौन डलवाया है इसकी जानकारी जिम्मेदार अधिकारियों के पास नही है जिससे प्रशासन की घोर लापरवाही नजर आ रही है.भाजयुमो के जिला महामंत्री चेतन साहू का कहना है कि सड़क के गढ्डो को नहीं भरकर राज्य सरकार लोगो की जान से खिलवाड कर रही है। जिसका जवाब यहा की जनता आने वाले चुनाव में देगी। कहा कि खराब सडको के कारण से लोगो को को काफी परेशानी हो रही है लेकिन सरकार लोगो की तकलीफ नही दिख रही है।भाजयुमो नेता अविनाश दुबे का कहना है की पीडब्लूडी एनएचएआई दोनों मुरुम नही डालने की बात कह रहे ऐसे में धमतरी की जनता से छलावा हो रहा जान जोखिम में है, अगर जल्द सड़क के गड्डो को नही भरा जाता तो आने वाले दिनों में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा।बताया कि इस प्रदर्शन में भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहरा, रामु रोहरा , कैलाश सोनकर ,मिथलेश सिन्हा, भिसन निषाद, ओमेश यादव , वेद प्रकाश साहू , प्रतीक सोनी ,रंजीत साहू , प्रकाश राजपूत ,सोहन धीवर , पुखराज साहू , धनेंद्र साहू, दीपक साहू, गिरीश साहू ,राज साहू , बाबा साहू, कमल सेन, तुषार सिंह आदि कार्यकर्ता उपास्थित थे।