सार्थक के छात्र का निधन, स्कूल में दी गई श्रद्धांजलि
धमतरी। मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केन्द्र सार्थक स्कूल के छात्र आदित्य साहू का 18 वर्ष की आयु में निधन हो गया। सार्थक स्कूल के बच्चों और प्रशिक्षकों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गोकुलपुर कर्मा नगर , धमतरी के शैलेश साहू एवं श्रीमती रामेश्वरी साहू की पुत्र आदित्य का आकस्मिक निधन हो गया। स्कूल में स्व .आदित्य के तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया और प्रार्थना गीत गाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रशिक्षकों ने बताया,स्व. आदित्य, सार्थक स्कूल का एक होनहार और मिलनसार छात्र था। उसे गाना गाना, लोगों से मिलना, बातें करना अच्छा लगता था। सार्थक के संरक्षक डॉ एके रावत,गोपाल शर्मा, संस्थापक अध्यक्ष प्रभा रावत, मदनमोहन खंडेलवाल,जयंती लुंकड़,अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी, सचिव स्नेहा राठौड़, अशोक खंडेलवाल, हरख जैन, राहुल ,दुग्गड़ आकाश गोलछा,प्रशिक्षक मैथिली गोड़े, गीतांजलि देवी, मुकेश चौधरी, स्वीटी सोनी, देविका दीवान, सुनैना गोड़े ने शोक संतप्त साहू परिवार के प्रति संवेदना प्रेषित की।