Uncategorized
चेयरमैन भारत सरकार राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड सुनील सिंगी से धमतरी के व्यापारियों ने भेंट कर किया स्वागत
धमतरी 64वें छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के वार्षिक सम्मेलन की अध्यक्षता करने आए सुनील सिंगी , चेयरमैन भारत सरकार राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड से भेंट कर निर्मल बरडिया , विजय गोलछा , गोल्डी लूनिया , संकेत बरडिया , द्वारा रायपुर आगमन पर स्वागत किया गया ।