बाल छात्रावास व जालमपुर के शंकर नगर में हेमराज सोनी ने किया ध्वजारोहण
धमतरी गणतंत्र दिवस के 75वें अवसर पर बाल छात्रावास छात्रावास में ध्वजारोहण किया गया.प्रतिज्ञा विकास संस्थान द्वारा संचालित बाल छात्रावास संस्कृति प्रोग्राम एवं योग प्रदर्शन किया साथ ही उनके द्वारा बनाए गए आर्ट का निरीक्षण किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथ हेमराज सोनी के द्वारा उद्बोधन में कहा कि बाल छात्रावास के छात्रों की प्रतिभा सराहनीय है.वे देश के भविष्य हैं इस कार्यक्रम में संस्था के संचालक विजय मिश्रा अतिथि के रूप में दिलीप बड़जात्या अजय जैन संजू बड़जात्या एवं संस्था के कर्मचारी उपस्थित थे. इसके अलावा जालमपुर वार्ड के शंकर नगर में में भी ध्वजारोहण किया गया. हेमराज सोनी ने अपने उद्बोधन में मोहल्ले वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. सभी को राष्ट्र के प्रति एवं सनातन धर्म की हमें अपने आने वाले पीढ़ी को भी परंपरा एवं संस्कार देना चाहिए.