Uncategorized
शारदा चौक भखारा में गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण
धमतरी अंचल में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की धूम रही है। इसी कड़ी में 75वां गणतंत्र दिवस हमेशा की तरह शारदा चौक में बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। जहां पर हरख जैन पप्पू ने ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात तिरंगे को सलामी दी गई। राष्ट्रगान हुआ।मिष्ठान वितरण हुआ ।गणतंत्र दिवस के इस कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 1 ,2 ,8, 9 के गणमान्य नागरिकों के अलावा पाषर्दगण चूड़ामणि साहू, दीनानाथ साहू, कुमार निर्मलकर,कुंदन साहू बस्ती पंचायत, अगेश्वरी साहू, कुलेश्वर साहू ,साहू जी ,हेमू निषाद ,डॉक्टर बनपेला सहित वार्ड वासी उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि देश के लिए हमारी भी बहुत सी जिम्मेदारियां है ,जिसे हम सबको एक अच्छे नागरिक की तरह निभाना चाहिए।