5 कुण्डीय नव चेतना जागरण गायत्री महायज्ञ आयोजन में शामिल हुए महापौर
गायत्री परिवार विषम परिस्थितियों में भी समाज उत्थान व जागरूकता लाने का काम कर रहा है-विजय देवांगन
धमतरी- जागृति महिला मंडल धमतरी द्वारा सिटी कोतवाली पुलिस लाईन (शिव मंदिर के पास)में आयोजित दो दिवसीय 5 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में महापौर विजय देवांगन,एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,राजेश पांडे शामिल हुए. महापौर विजय देवांगन ने कहा कि गायत्री परिवार विषम परिस्थितियों में भी हमारे जिले व पूरे देश मे समाज के उत्थान व जागरूकता लाने का काम कर रहा है,ये हमारे लिये सौभाग्य की बात है। गायत्री परिवार लगातार समाज के हित में अच्छे अच्छे आयोजन व धार्मिक कार्यक्रमो के द्वारा समाज हित व निर्माण में कार्य कर रहे है।लगातार आपकी पूरा गायत्री परिवार समाज मे जागरूकता लाने का कार्य कर रहा है,आने वाले समय मे भी आप सभी के सहयोग से हमारे जिले के विकास व समाज के विकास में भी आप सभी का बहुत बड़ा योगदान होगा. मंची कार्यक्रम के पश्चात शोभा यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान समिति के अध्यक्ष रीना मिश्रा,उपाध्यक्ष रोशनी साहू, कोषाध्यक्ष सरिता पैकरा,सचिव चंद्रिका साहू,शेखन लाल साहू,दिलीप नाग,सावित्री पटेल, गीता साहू,कावेरी पदमवार, अन्नपूर्णा पांडे,कुमारी पांडे,शकुन कश्यप,रोशनी साहू,शिवरात्रि सिन्हा,लता सिन्हा,पद्मनी साहू, नमिता देवांगन सहित गायत्री परिवार अधिक संख्या में उपस्थित है