डीएसपी यातायात मणिशंकर चंद्रा द्वारा नवरात्रि पर विंध्यवासिनी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं हेतु गौशाला मैदान में बनाई गई पार्किंग
वाहनों के गति नियंत्रण हेतु लगाया गया स्टापर एवं बेरिकेट्स
धमतरी पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर महोदय के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) मणीशंकर चन्द्रा द्वारा नवरात्रि पर्व के दौरान विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम, सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराने हेतु गौशाला मैदान में वाहनों की पार्किंग के लिए व्यवस्था की गई है।
वाहनों के गति नियंत्रण हेतु रोड बेरिकेट्स लगाया गया है, साथ ही नहर नाका दानीटोला से अंबेडकर चौक की ओर जाने वाले व अंबेडकर चौक से दानीटोला की ओर जाने वाले भारी वाहनों के प्रवेश प्रतिबंध करने हेतु व मार्ग में बेरियर लगाने के लिए लोक निर्माण विभाग को पत्राचार कर निर्देशित किया गया है, ताकि विंध्यवासिनी मंदिर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम, सुरक्षित यातायात मिल सके।
यातायात पुलिस माँ विंध्यवासिनी के दर्शन करने आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपील करती है, कि निर्धारित किये गये पार्किंग स्थल में ही अपने वाहनों को पार्किंग करें मार्ग में अव्यवस्थित ढंग से खड़ा न करे, दर्शन हेतु आने के लिए केवल बंद गाड़ी का ही उपयोग करें, मालवाहक वाहन छोटाहाथी, पीकप, मेटाडोर जैसे वाहनों का उपयोग न करें।नियमों का पालन करें, सुरक्षित रहें।