विधानसभा चुनाव के लिए जाने वाले मतदान दलो के अधिकारी-कर्मचारी के वाहनो के लिए बनाया गया पार्किंग स्थल
सुगम सुरक्षित (स्ट्रांग रूम) मतदान सामाग्री वितरण एवं जमा करने जाने,तैयार की गई रूट चार्ट
धमतरी पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशकर चन्द्रा के नेतृत्व में विधान सभा चुनाव 2023 में मतदान कराने जाने वाले मतदान दलो के सुगम और सुरक्षित आवागमन एवं वाहन के मतदान दल में जाने हेतु अधिकारी – कर्मचारियों के वाहनो के सुरक्षित पार्किंग हेतु सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल, पुलिस कालोनी, काम्पोजिट बिल्डिंग एवं दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर परिसर को वाहनों के दोपहिया चारपहिया वाहनो के लिए पार्किंग बनाया गया है ।इसी क्रम में सुगम मतदान केन्द्र पहुचने हेतु रूट चार्ट निर्धारित किया गया है जिसमें विधानसभा क्रमांक 58, 57 के लिए जाने वाले मतदान दल रूद्री पालीटेक्निक कालेज (स्ट्रांग रुम )से निकलकर अंबेडकर चौक रत्नाबांधा चौक से होकर अपने मतदान केन्द्र स्थल तक जायेगें विधान सभा क्रमांक 56 पालीटेक्निक कालेज से निकलकर पीछे से होकर रूद्री चौक से रूद्री केनाल रोड से होकर अपने मतदान केन्द्र स्थल को जायेगें।यातायात पुलिस मतदान कार्य में लगे सभी अधिकारी – कर्मचारी एंव वाहन चालको से अपील करती है कि यातायात पुलिस द्वारा निर्धारित पार्किंग एंव रूट चार्ट अनुसार दिये गये निर्देशो का पालन कर यातायात पुलिस का सहयोग करें।