पुलिस अधिकारी के साथ दुव्र्यहार निंदनीय – आकाश गोलछा
धमतरी । शहर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष आकाश गोलछा ने कहा भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा वर्मी कंपोस्ट के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया गया , लोकतंत्र मे सभी को अधिकार हैं, पर क्या जनता को परेशान करके उनके लिए लडऩा उचित है, कल की घटना से जहां आम जनता खासी परेशान हुई वहीं सरकारी कर्मचारी और स्कूली बच्चे भी इसके शिकार हुए। हद तो तब हुई जब युवा मोर्चा के प्रदर्शन मे धमतरी विधायक ने आपा ही खो दिया और एडिशनल एसपी के साथ न केवल दुव्र्यवहार किया बल्कि उनका हाथ तोड़ देने की धमकी दे डाली। सदन में उत्कृष्ठ विधायक का सम्मान पाने वाली जनप्रतिनिधि के इस रवैये से चाल चरित्र, चेहरा उजागर हुआ है, वही आदिवासियों की हितैषी बताने वाली पार्टी का फिर एक बार पर्दाफाश भी हुआ जब उन्होंने एक आदिवासी पुलिस अधिकारी के साथ आपत्ति जनक व्यवहार किया। कुलमिलाकर मुद्दा विहीन भाजपा के लोगो का मानसिक रूप से संतुलन बिगड़ता दिखाई दे रहा है। शहर कांग्रेस कमेटी ऐसे कृत्यों की पुरजोर निंदा करती है ।