सिन्धी समाज ने निकाली शोभायात्रा, श्रीराम के जयकारो से गुंज उठा शहर
धमतरी। सिन्धी समाज द्वारा भी आमापारा स्थित पूज्य पंचायत सिन्धी धर्मशाला से शोभायात्रा निकाली गई। इसकी अगुवाई करते युवा वर्ग राम के भजनो पर झूमते नजर आये। साथ ही महिला एवं पुरुषो ने भी रामलला के जयकारे लगा अपने अंदाज में आस्था प्रकट की। शोभायात्रा गोलबाजार, चमेली चौक, कचहरी चौक होते हुए इतवारी बाजार स्थित किले के राम मंदिर में पूजा पाठ के साथ संपन्न हुई। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष चंदू जसवानी, महेश रोहरा, अशोक वाधवानी, किशोर चारवानी, राम वाधवानी, लक्षमण दास वाधवानी, चेतन हिन्दूजा, अर्जुन जसवानी, संतोष तेजवानी, गौतम वाधवानी, संतराम वाशानी, पुरुषोत्तम वाशानी, जयराम दास रोहरा, विक्की वाधवानी, राकेश चंदवानी, पार्वती वाधवानी, साक्षी वाधवानी, प्रिया पंजवानी, रिंकी गनवानी, रोमा आहूजा, शारदा चावला, मोना वाधवानी, सोनू वाधवानी, किशोर चावला, मोनू वाधवानी, रोमा आहूजा सहित समाज के अन्य लोग मौजूद थे।