प्रभु श्री राम त्याग तपस्या व बलिदान की प्रतिमूर्ति थे- नीशु चन्द्राकर
नवरात्रि के पंचम दिवस ग्राम अमलीडीह रामधुनी कार्यक्रम में पहुंचे जिलापंचायत उपाध्यक्ष
धमतरी। समीपस्थ ग्राम अमलीडीह में नवदुर्गोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। हिन्दू जागरण के तत्वाधान में सात दिवसीय रामधुनी एवं नाचा का आयोजन भी किया गया है । गुरुवार को पंचमी के अवसर पर पण्डाल में माँ दुर्गा की विशेष पूजा अर्चना की गई जिसमें जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर भी शामिल हुए और माँ का आशीर्वाद लिया.
इस अवसर पर भक्तजनों को संबोधित करते हुए नीशु चन्द्राकर ने कहा किनवरात्रि पर्व के पांचवे दिन माँ दुर्गा के पांचवे स्वरूप माँ स्कंदमाता की आरधना की जाती है। इस दिन माँ दुर्गा का विशेष श्रृंगार किया जाता है और पूजा अर्चना की जाती है भगवान स्कन्द (कार्तिकेय) की माता होने के कारण देवी के पांचवे स्वरूप को स्कंद माता के नाम से जाना जाता है। नीशु चन्द्राकर ने कहा कि प्रभु श्रीराम त्याग तपस्या और बलिदान की प्रतिमूर्ति थे ।हमें उनके बताये मार्गो पर चलना चाहिए साथ ही बड़े बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए ।
साथ में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण कोषाअध्यक्ष राजेन्द्र देवांगन, उपसरपंच कुर्रा घासी राम साहू, जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष आशीष बंगानी, युवा नेता पवन साहू, ललित यादव।इस दौरान प्रुमख रूप से अध्यक्ष गोपीचंद साहू, टातेश्वर साहू, डामन साहू, छन्नूराम साहू ,माणिकचंद साहू , सुरेशकुमार साहू,खुबलाल साहू , त्रिलोक साहू, कुमेश्वर साहू , केदार साहू , गुलापराम साहू ,अनुज कुमार, दशरथ राम साहू, देवाराम देवदास व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।