1 लाख से अधिक के अवैध रूप से तीन कार्टून फटाका ले जाते आरोपी गिरफ्तार
धारा- 9 (ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत मेचका पुलिस ने की कार्यवाही
धमतरी आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब,गांजा एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नगरी, मयंक रणसिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारियों द्वारा संदिग्ध वाहनों कि सघन चेकिंग कर सतत् निगाह रखी जा रही है।
इसी क्रम मे थाना मेचका पुलिस द्वारा कल 19 अक्टूबर की दोपहर करीबन 2 बजे ग्राम मेचका तिराहा झरियाबाहरा सांकरा मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग दौरान झरियाबाहरा से सांकरा की ओर से आ रहे एक क्रीम कलर का टाटा-एस क्र. सीजी 07 बीवी 2611 को रोककर चालक का नाम पता पूछने पर आपना नाम सत्यप्रकाश बघेल पिता स्व० कल्याण बघेल 23 वर्ष साकिन गोबरा नयापारा जिला रायपुर बताया वाहन को चेक करने पर वाहन के पीछे डाला में 3 भूरा रंग के कार्टून में विभिन्न प्रकार के विस्फोटक फटाखे भरे मिले जिसे फटाखा ले जाने व बिक्री करने के संबंध में वैध कागजात पेश नही होना लिखित में देने पर 03 भूरा रंग के कार्टून में भरी विभिन्न प्रकार के फटाखे कीमती 106891-रूपये एवं एक क्रीम कलर का टाटा-5 कीमती 1,50,000 रूपये जुमला किमती 256891-आरोपी सत्यप्रकाश बघेल के कब्जे से जप्त आरोपी सत्यप्रकाश बघेल को धारा 9 (ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया जा रहा है।उक्त सफलता में थाना प्रभारी मेचका सउनि० राधेश्याम बंजारे, आरक्षक रामबच्चन सलाम, गिरीश सोम, योगेश सोम थाना मेचका का योगदान रहा।