राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ मर्यादित उरला दुर्ग में अध्यक्ष विपिन साहू ने किया ध्वजारोहण
आजादी के लिए बलिदान देने वाले महापुरुषो के प्रति दुग्ध महासंघ अध्यक्ष ने जाहिर की कृतज्ञता
सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक स्पर्धा के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
धमतरी। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ मर्यादित में 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य आयोजन उरला संयंत्र, जिला-दुर्ग में हुआ। जिसमें संस्था के प्राधिकारी विपिन सखाराम साहू के मुख्य आतिथ्य एवं तुलिका प्रजापति (आई.ए.एस.). प्रबंध संचालक की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। सर्वप्रथम अतिथियों के स्वागत उपरांत मां भारती राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं चन्द्रशेखर आजाद की तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुये नमन किया गया। तदउपरांत सुबह 9 बजे निर्धारित समय पर संपूर्ण परंपरा एवं गरिमामय माहौल, हर्षोउल्लास के साथ ध्वाजारोहण दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू द्वारा किया गया, उसके उपरांत राष्ट्रगान के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं महासंघ में आयोजित छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक प्रतिस्पर्धा जैसे- कबड्डी, फुगड़ी रस्साकसी, बिल्लस, रंगोली, क्रिकेट, शतरंज आदि खेलों का आयोजन किया गया था, जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। तदुपरांत महासंघ में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि विपिन सखाराम साहू ने बधाई देते हुए उनका अभिवादन किया तथा इस आजादी को प्राप्त करने के लिए हमारे महापुरुषो द्वारा दिए गए बलिदान पर कृतज्ञता ज्ञापित की। ज्ञात हो कि विपिन साहू द्वारा विगत 2 वर्षों में उनके नेतृत्व में महासंघ के चौमुखी विकास जिसमें दुग्ध उत्पादकों के दुग्ध मूल्य में अब तक 6 रूपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई। संयंत्र परिसर में अत्याधुनिक दहीं संयंत्र की स्थापना की कार्य प्रगति पर है। इस प्रकार महासंघ में सकारात्मक सौहार्द का वातावरण निर्मित है, इसके लिए आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर प्रबंध संचालक ने अपने उद्बोधन में प्राधिकारी विपिन साहू के मार्गदर्शन एवं समस्त कर्मचारियों के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुये प्रदेश की दुग्ध उत्पादक किसान के उत्थान के लिये बड़ी भूमिका अदा करने का आव्हान किया। की गई। कार्यक्रम का समापन करते हुये मिष्ठान वितरण कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर बीके साहू सहायक प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन, टी एस आहूजा सहायक महाप्रबंधक, आर .डी साहू सहायक प्रबंधक मार्केटिंग. शैलेश मिश्रा प्रबंधक , चुग साहब प्रबंधक, मुकुल टायल प्रबंधक क्षेत्ररक्षण, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।