आमदी में विजय रैली निकाल ओमकार ने किया जनता का आभार
धमतरी कांग्रेस विधायक ओंकार साहू ने विधानसभा में जीत के बाद जनता का आभार जताने आमदी में रैली निकालकर शहर का भ्रमण किया ओंकार साहू पिछले बार के विधायक रंजना साहू से कड़े मुकाबले में जीत हासिल कर विधायक बनने में सफल रहे। आमदी नगर पंचायत कार्यालय के पास से शुरू हुई रैली में संगीत की धुन पर झूमते हुए कांग्रेसी पूरे आमदी नगर का भ्रमण किया जहां जगह-जगह विधायक का स्वागत फुल मलाओ से किया गया ओमकार ने रैली के दौरान आमदी के मतदाताओं का जीत में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने के लिए अभिवादन आभार जताया नवनिर्वाचित विधायक ओंकार साहू ने कहा कि अपनी जीत के लिए कार्यकर्ताओं के संघर्ष और जनता के मेरे आशीर्वाद से अभिभूत हूं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार नहीं रहने के बाद जनता के साथ मिलकर कार्य करूँगा. विकास योजना को पूरा किया जाएगा हर कार्य जनता के अनुरूप कराये जाएंगे। इस दौरान जिला अध्यक्ष शरद लोहाना, ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम साहू, ईश्वर देवांगन, आनंद पवार, मनोज साहू, गजेंद्र कुंभकार, भीखम साहू, घनांनद साहू, कविता साहू, व्यासनरायण निषाद,उषा देवांगन, अनीता ठाकुर, धनीराम साहू, भागीरथी देवांगन, भूषण साहू, तामेश्वर साहू, योगेश शर्मा, नीलमणी साहू, पारसमणी साहू, चितेंद्र साहू, कीर्ति बनपेला, दोमेश्वर साहू, गजेंद्र साहू, पिंटू देवांगन,ऋषभ ठाकुर, उमेश साहू, हिमांशु साहू,अर्जुन साहू, लोमेश साहू, सोहिल साहू,किशन छपेंद्र, भूषण माला, तोषण माला,बसंत साहू,खिलेश साहू, लखन कोसरिया, अशोक साहू, सीताराम साहु, बंशी कोसारिया, एमन साहू, सोहन साहू, अशोक टंडन, परस साहू,मानसिंह टंडन, कुबेर साहू, तोताराम पांडे, डमेश मरकाम, रेखु कुंभकार, जयराम साहू, खोजू साहू, जीवन कुंभकार, चोवा देवांगन, लेमन साहू, रामचंद साहू, भुखऊ ढीमर, अनेश साहू, प्रीतम साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।