मगरलोड पुलिस ने जुआ खेलते 5 आरोपियों को गिरप्तार,10090 रुपये जप्त
धमतरी थाना मगरलोड को सूचना मिली कि ग्राम चुचरूंपुर गौठान के पीछे कुछ लोग सार्वजनिक स्थान पर रूपये पैसे से हार जीत का दांव लगाकर काट पती नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना पर ग्राम चुचरूंगपुर गौठान के पीछे जाकर
घेराबंदी कर काट पत्ती नामक जआ खेलते 5 आरोपियान पकड़े गये आरोपियों के कब्जे से 10090रुपये नगदी रकम,ताश 52 पत्ती जप्त किया जाकर धारा 3(2) (छ०ग०) जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 के तहत् वैधानिक कार्यवाही किया गया.पकड़े गए आरोपियों में राम सोनवानी पिता स्व० धनीराम सोनवानी 34 वर्ष चुचरंगपुर,कृष्ण साहू पिता हुलास साहू 27 वर्ष चुचरूंगपुर, विशाल कोसले पिता बोहरिक कोसले 47 वर्ष मगरलोड,उज्जवल निषाद पिता साधु राम निषाद 35 वर्ष मगरलोड, रेमन सिन्हा पिता प्रदीप सिन्हा 38 वर्ष मगरलोड शामिल है.सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी मगरलोड निरी.राजेश जगत, सउनि. धनीराम नेताम,प्रआर.गोपाल कोसरे,आर.किशन सोनकर,कीर्तन सोनकर, भीमसेन साहू,गोविन्दा, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।