22 स्थानों पर नालंदा जैसी लाइब्रेरी बनाने का निर्णय स्वागतयोग्य, धमतरी को भी मिले यह सुविधा-मितेश जैन
धमतरी का युवा शिक्षित हो यही हमारा लक्ष्य
धमतरी समाजसेवी मितेश जैन ने कहा कि धमतरी के युवाओं द्वारा लगातार खेल में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं धमतरी जिले भर के युवा शिक्षा में भी आगे जाए इसके लिए राज्य सरकार के इस निर्णय का हम स्वागत करते हैं आपने 22 स्थानों पर नालंदा जैसी लाइब्रेरी बनाने के लिए जो 122 करोड़ का बजट बनाया है वह प्रसंसनीय है आज जब हमारा धमतरी जिला मुख्यालय अपने हर क्षेत्र में प्रथम आ रहा है तो हमारे युवाओं को और बेहतर शिक्षा प्राप्त हो उस दिशा में भी हमारे क्षेत्र के युवा अपनी उपस्थिति दर्ज कराए एवं आदिवासी कमार जाति जो अपनी पढ़ाई में अपने घरों से दूर जा कर खर्च कर रहे हैं उनको बेहतर व्यवस्था एवं उच्च शिक्षा प्राप्त हो ऐसा आप के इस निर्णय से होता दिख रहा है अन्य युवाओं को बेहतर शिक्षा के लिए अन्य जिलों में जा रहे हैं उन्हें एक बेहतर सुविधा मिलेगी इस महत्वपूर्ण निर्णय से छत्तीसगढ को एवं यहां के युवा वर्ग को और उनके भविष्य को उज्जवल बनते देखा जाएगा आपकी डबल इंजन की सरकार में आप के जैसी दूरगामी सोच को नमस्कार है अब छत्तीसगढ का युवा देश को अपनी उच्च शिक्षा से भी पहचान देगा हमारा धमतरी भी अछूता ना हो एवं खास तौर पर धमतरी जिले के आदिवासी समाज कमार समाज के युवा आगे बढ़ेंगे तो उनका परिवार आर्थिक रूप से भी आगे बढ़कर उन्नति करेगा।