कोसमर्रा में हुआ सत्यम शिवम् सुंदरम् कार्यक्रम का आयोजन
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। सत्यम शिवम् सुंदरम् आयोजन के नौवें दिन ग्राम पंचायत कोसमर्रा (भखारा मंडल) में बोल बम सेवा समिति के तत्वाधान में संस्था के संरक्षक कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर के विशेष सहयोग से वृंदावन से पधारे पूज्य अतुल कृष्ण महाराज द्वारा एक दिवसीय आयोजन सत्यम शिवम् सुंदरम् कार्यक्रम संपन्न हुआ। भगवान भोलेनाथ जी, श्रीराम चन्द्र जी, श्री कृष्ण जी के कृपा से कोसमर्रा (भखारा मंडल) मे किया गया, पश्चात एकदिवसीय आयोजन राष्ट्रवाद पर प्रेरक प्रबोधन सत्यम शिवम् सुंदरम के आयोजन के बरसते पानी मे श्रोताओं ने कथा श्रवण किये।
इस पुण्य अवसर पर आयोजन समिति की ओर से स्वागत उद्बोधन में कार्यक्रम संयोजक पूर्व जनपद सदस्य रामस्वरूप साहू, पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद ज्योति चन्द्राकर ने श्रद्धेय अतुल महाराज एवं व्यासपीठ को प्रणाम करते हुए कोसमर्रा (भखारा मंडल) के श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन किये और आयोजन के लिए कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर को धन्यवाद दिये। बोल बम सेवा समिति के सदस्य पुस्पेन्द्र साहू ने आभार करते हुए संस्था के संरक्षक अजय चन्द्राकर को इस पुण्य कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिये। कार्यक्रम का संचालन जनपद सदस्य लोकेश साहू सिर्री ने किये।
इस पुण्य अवसर पर ग्राम कोसमर्रा मे सत्संग का लाभ लेने के लिए श्रीमती प्रतिभा अजय चन्द्राकर, बोल बम सेवा समिति के अध्यक्ष भानु चन्द्राकर, नगर पंचायत कुरूद के पूर्व अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर, कार्यक्रम के संयोजक खेमेश्वर राव, पूर्व जनपद सदस्य रामस्वरूप साहु, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष छत्रपाल बैस, पूर्व सरपंच आनंद यदु, ग्राम सरपंच ओमप्रकाश साहु, वरिष्ठ जन त्रिलोकचंद जैन, भीमदेव साहू, चन्द्रहास साहु, जगदीश कश्यप, भगवानी शांडिल्य, अनंत लाल साहू, मनीष कश्यप, प्रवीण चंदेल, असराज, दीपक सोनी हेमंत सम्मिलित हुए।