Uncategorized
मां विंध्यवासिनी मंदिर में शुद्ध देवभोग घी से जलेंगे ज्योत कलश
धमतरी। वर्तमान में धार्मिक स्थलो में उपयोग होने वाले घी की शुद्धता पर उठ रहे सवाल को देखते हुए देवभोग घी और केन्द्र सरकार की एफएसएसएआई मानक शाकाहार घी का उपयोग ज्योति कलश जलाने हेतु किया जाएगा। श्री मां विंध्यवासिनी बिलाई माता मंदिर में इस वर्ष मनोकामना घी ज्योति कलश के लिए भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ( एफएसएसएआई ) भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के प्रशासन के अंतर्गत एक वैधानिक निकाय है । अत: मंदिर ट्रस्ट देवभोग घी एवं सरकार द्वारा प्रमाणित घी का ही ज्योति कलश प्रज्वलन हेतु मंगवाए जा रहे हैं। मंदिर ट्रस्ट माता के भक्तों और माता के मध्य श्रद्धा और विश्वाश को नित निरंतर बढ़ाने के लिए सजग एवं कृत संकल्पित है। उक्त जानकारी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आनंद पवार ने दी है।