मांगो को लेकर स्वच्छता दीदीयों ने रैली निकाल मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
धमतरी । छत्तीसगढ़ स्वच्छता दीदी महिला-पुुरुष महासंघ जिलाध्यक्ष जितेश्वरी साहू एवं सचिव कीर्ति साहू ने बताया कि कलेक्टर दर पर मानदेय सहित तीन सूत्रीय मांग को लेकर पूर्व में भी शासन-प्रशासन को अवगत कराया गया था। लेकिन कोई ठोस पहल नही हुआ। ऐसे में वे अपनी हक की लड़ाई लडऩे चरणबद्ध आंदोलन कर रहे है। इससे डोर टू डोर कचरा संग्रहण पुरी तरह से ठप्प हो गई है। आंदोलन के तीसरे दिन शुक्रवार को धरना स्थल गांधी मैदान से शहर में जंगी रैली निकाल हुंकार भरी। इस बीच जमकर नारेबाजी करते हुए मांगो को जल्द पूर्ण करने मांग भी की गई। हाथो में बैनर पोस्टर लिये सिटी बजाती स्वच्छता दीदीयां राज्य सरकार पर हल्ला बोलते हुए रोष प्रकट करती नजर आई। जंगी रैली शिव चौक, रत्नाबांधा चौक, घड़ी चौक, मठमंदिर चौक, कचहरी चौक, रामबाग, गोकुलपुर होते हुए कलेक्टर कार्यालय में संपन्न हुआ। जहां जल्द मांग पूरी करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर प्रेमलता भट्ट, पूजा साहू, शांति कुर्रे, सोहद्रा ध्रुव, लता महिलांगे, नजमुनिशा खान, नीरा सिंह, लता सटियारा के अलावा विकास वाल्मिकी, भगवानी लाल, जीवराखन, तोरण, राजा, मनोज हेमंत सहित अन्य महिला-पुरुष कर्मचारी मौजूद थे।