शिक्षक संवर्ग साख सहकारी समिति का 15 वां वार्षिक आमसभा सम्पन्न
सेवानिवृत्त व्याख्याता (एल बी), प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का हुआ सम्मान
शिक्षक संवर्ग साख सहकारी समिति मर्यादित जिला धमतरी का वार्षिक आमसभा का आयोजन आमातालाब रोड स्थित झिरिया धोबी समाज भवन में आयोजित किया गया। समिति के अध्यक्ष मेघनाथ साहू एवं सचिव कौशल चंद्राकर ने बताया कि 28 जुलाई को आमसभा सेवानिवृत्त व्याख्याता (एल बी) एवं प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डाही श्रीमती हेमन सोनवानी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के पूजन अर्चना से हुआ।आमसभा में सचिव कौशल चंद्राकर द्वारा प्रतिवेदन वाचन किया गया।अध्यक्ष मेघनाथ साहू द्वारा समिति के प्रस्ताव को आमसभा में उपस्थित सदस्यों के बीच अनुमोदन हेतु पटल में रखा गया।जिसमें ऋण राशि को 5 लाख से बढ़ाकर अधिकतम 7 लाख करने, ऋण अवधि को 5 वर्ष के स्थान पर 6 वर्ष करने, आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभावान विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु आर्थिक सहयोग करने एवं सभी अंशधारक सदस्यों को प्रति अंश 10 प्रतिशत लाभांश प्रदान करने संबंधी प्रस्ताव को सर्वसम्मति से उपस्थित सदस्यों ने पारित किया।साथ ही आमसभा में आगामी वर्ष का लक्ष्य निर्धारण किया गया।इस अवसर पर कक्षा दसवीं में जिले में प्रथम आयुष सोनकर,द्वितीय अक्षत सिन्हा,पीयूष कुमार इसी प्रकार कक्षा 12 वीं में प्रथम समीर कुमार,द्वितीय भूपेश कुमार को नकद राशि एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया।पालक सदस्यों के बच्चों जिसमें कक्षा 10 वीं से.उमेश कावड़े ,आर्यन साहू , खोमेश साहू तथा कक्षा 12वीं से हेमन्त कुमार ,गगन गजेंद्र सत्यप्रकाश साहू को भी सम्मानित किया गया।समिति की ओर से सदस्य उत्कृष्ठ शिक्षकों का सम्मान किया गया। जिसमें गणेश प्रसाद साहू,रामकुमार साहू महेश्वरी सिन्हा,रूखमणि साहू,शैलेन्द्र कुमार पारीक,रूपेश कुमार साहू ,गौतम साहू,रामबगस गंगबेर, श्रीमती करुणा सोनबेर्,मन्नू लाल देवांगन शामिल हैं। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों की आर्थिक उन्नति के लिए गठित साख समिति की प्रसंशा करते हुए शिक्षकों को सदैव विद्यार्थियों के हित में कार्य करने की प्रेरणा दी।आम सभा को समिति के संयोजक देवनाथ साहू संरक्षक रामबगस गंगबेर, जिला प्रतिनिधि लोकेश पांडे, उपाध्यक्ष चूरामन लाल कुम्भज,संस्थापक सदस्य हेमंत डेकाटे ने भी संबोधित किया।कोषाध्यक्ष राजेंद्र यादव ने सभी सदस्यों की निष्ठा,विश्वास और समर्पण के लिए आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन संचालक सदस्य बलराम तारम एवं फनेंद्र कुमार शांडिल्य ने किया।कार्यक्रम में संरक्षक भगवती प्रसाद सोनी,शिशुपाल ध्रुव,रूपेश साहू,योगेंद्र साहू,किशन पटेल, चोवाराम चंद्राकर,ज्ञानेश्वर सिन्हा,नारद देवांगन,भूषण लाल साहू, तमेश साहू,सविता छाता,ऊषा साहू,सविता पांडे,भगवती ध्रुव, ज्ञानेश्वरी साहू,भागवत सिन्हा,दोमनलाल सिन्हा,दिलीप सिन्हा,अमन साहू,हेमंत कुमार सोनवानी, मालती साहू, ऊषा साहू,टीकाराम सिन्हा,मुरारी साहू,गेवाराम नेताम,बीरबल साहू, केशव साहू,रवि साहू उमाशंकर सिन्हा, रोशन लाल साहू आदि शिक्षक उपस्थित थे। उक्त जानकारी मेघनाथ साहू
अध्यक्ष शिक्षक संवर्ग साख सहकारी समिति मर्यादित जिला धमतरी ने दी है.