फागण महोत्सव के तहत श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का किया गया आयोजन
रायपुर के सुप्रसिद्ध भजन गायक मधुसूदन अग्रवाल ने दी भजनों की प्रस्तुति, थिरकते रहे श्याम भक्त
धमतरी। श्री श्याम मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा तीन दिवसीय फागण महोत्सव का आयोजन किया गया है जिसके तहत तीसरे दिन श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का आयोजन किया गया, सर्वप्रथम सभी श्याम भक्तों द्वारा बाबा की पूजा अर्चना की गई एवं अखंड दीपक जलाकर बाबा के जयकारे के साथ बाबा के बारस की धोक दी गई व भक्तों के द्वारा सवामणी लगाई गई फिर श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का प्रारंभ रायपुर से पधारे सुप्रसिद्ध भजन गायक मधुसूदन अग्रवाल द्वारा किया गया। पाठ के बीच बीच में सुप्रसिद्ध गायक द्वारा बाबा के सुप्रसिद्ध भजनों पर सभी श्याम भक्तों को थिरकते देखा ,पूरे मंदिर प्रांगण में ऐसा भक्ति में माहौल फैल गया था कि किसी भी श्याम भक्तों के पैर रुक नहीं रहे थे, सभी श्याम भक्तों की भक्ति श्रद्धा देखते बन रही थी, सभी पुरुष भक्तों ने पीला कुर्ता व सफेद पजामा व महिला भक्तों ने एक समान पीली साड़ी व लाल चुनरी ओढ़ कर बाबा का अखंड पाठ किया। श्री श्याम मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक नानकचंद अग्रवाल ने बताया कि श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ करने से घर में सुख समृद्धि आती है ,बाबा की कृपा उन पर हमेशा बरसती रहती है उसे जीवन में कभी भी कोई संकट नहीं आता है। श्री श्याम मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव सुरेश गोयल ने बताया कि बाबा श्याम महाबली भीम के पौत्र वीर बर्बरीक थे। भगवान श्री कृष्ण ने 14 वर्षीय वीर बर्बरीक का शीश दान में मांग लिया था। महादानी बर्बरीक ने फागुन माह की शुक्ल पक्ष की द्वादशी को अपना सिर काट कर भगवान श्रीकृष्ण को सौंप दिया था, इसलिए फागुन महीने का अद्वितीय, अलौकिक महत्व है।
मंगल पाठ में सुरेश गोयल ,सलज अग्रवाल ,नानक चंद अग्रवाल, विष्णुदयाल अग्रवाल, नरेंद्र खंडेलवाल ,नवल किशोर अग्रवाल, महावीर गोयल,अजय गोयल ,बजरंग अग्रवाल ,अनिल गुप्ता ,बालकिशन अग्रवाल ,मनोज सरागवी ,हरीश अग्रवाल ,राजेश प्रजापति ,बजरंग अग्रवाल ,राजेश शर्मा, जिग्नेश ठक्कर ,मनसुख अग्रवाल , घनश्याम गोयल, शरद अग्रवाल, ,संदीप अग्रवाल ,दयाराम अग्रवाल, रतन लाल अग्रवाल, निर्मल गुप्ता, शरद गोयल, ताराचंद गोयल, प्रतीक अग्रवाल ,सनी अग्रवाल ,राजा अग्रवाल, राहुल दीवान,अमन अग्रवाल ,राहुल अग्रवाल महिलाओं में कुसुम अग्रवाल,पायल गोयल, सुशीला गोयल ,ललिता अग्रवाल , ,आशा खंडेलवाल , रिंका गिनोरिया , सुधा अग्रवाल ,स्वर्ण लता गोयल ,सरिता लांट, वर्षा खंडेलवाल, प्रीति गुप्ता, दिव्या अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल, रमा अग्रवाल, भारती शर्मा, आदि के साथ बहुत अधिक संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।