बांधों में रिक्त पदों पर स्थानीय बेरोजगारों की भर्ती की मांग को लेकर डूबान संघर्ष समिति युवा बेरोजगार संघ ने निकाली रैली
धमतरी। डूबान संघर्ष समिति एवं युवा बेरोजगार संघ द्वारा जल संसाधन विभाग अंतर्गत गंगरेल, रुद्री, सोंढुर, दुधावा एवं माड़मसिल्ली बांध में कर्मचारियों के रिक्त पदों पर स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को भर्ती करने की मांग को लेकर लम्बे समय से आंदोलन किया जा रहा है। इस मांग को लेकर कई बार शासन प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपने के साथ ही धरना प्रदर्शन व चक्काजाम आंदोलन भी किया गया है। लेकिन आज तक मांगो पर किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है, जिसके चलते बेरोजगार युवाओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। युवाओं का कहना है कि विभागों में सैंकड़ों पद रिक्त होने के बावजूद भर्ती ना कर एक ओर बांधों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा वहीं दूसरी ओर नौकरी से स्थानीय युवा वर्ग को वंचित किया गया है। शुक्रवार को समिति के बैनर तले सैकड़ों युवा बेरोजगार रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए जिला कार्यालय पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया। समिति ने चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जायेगा।