रोटरी एवं इनरव्हील क्लब द्वारा त्रि दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ समापन
रोटरी एवं इनरव्हील क्लब धमतरी द्वारा त्रि दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया ।जिसका फाइनल मैच, पुरुस्कार वितरण समारोह 31 अगस्त को आयोजित किया गया.फ़ाइनल मैच के पूर्व, महापौर विजय देवांगन पार्टनर सुकलाल गवाड़े, भरत सोनी पार्टनर कैलाश अग्रवाल के बीच शो मैच खेला गया.उपरोक्त कार्यक्रम में खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन एवं क्लब के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु रोटरी, इनरव्हील क्लब के सदस्यों ने अपनी सक्रिय उपस्थिति प्रदान की।समापन समारोह,पुरुस्कार वितरण में मुख्य अतिथि विजय देवांगन महापौर किरण गांधी, भारत सोनी बैडमिंटन संघ धमतरी, प्रोग्राम डायरेक्टर नंदन दोशी,हेमल दोशी,अनुराग महावर उपस्थित रहे.सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया. विजयी खिलाड़ियों को ट्राफ़ी,चाकलेट गिफ्ट हेंपर दिये गये.अतिथियों को सम्मान स्वरूप
स्मृति चिन्ह भेंट किया गया.टूर्नामेंट में विजयी खिलाड़ी अंडर 16 बॉयज विजेता: बिमलेंदु दत्ता,रनर अप: भोज प्रकाश साहू,अंडर 16 गर्ल्स विजेता एकस्वी ध्रुव,रनर अप साक्षी खालसा अंडर 19 बॉयज विजेता रुद्र खंडेलवाल,रनर अप अर्नव खंडेलवाल ओपन -सिंगल्स आदित्य शर्मा,डबल्स रवि सुखवानी-मुकेश शर्मा, आदित्य शर्मा-चिराग रहे.