Uncategorized
स्वनिधि योजना के लाभुकों को अन्य योजनाओं से जोडऩे लगाया जाएगा 6 दिवसीय शिविर
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से लाभान्वित फुटपाथ के दुकानदारों को स्वनिधि समृद्धि योजना से जोडऩे की हो रही कवायद
धमतरी। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से लाभान्वित फुटपाथ के दुकानदारों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत अतिरिक्त लाभ देने के लिए स्वनिधि समृद्धि योजना में शामिल किया जा रहा है। जिसके लिए विशेष शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नगर निगम धमतरी द्वारा 3 जुलाई से 8 जुलाई तक निगम कार्यालय में आयोजन किया जाएगा। निगम की ओर से लाभुक दुकानदारों से अपने परिवार के सदस्यों के साथ शिविर में शामिल होने की अपील की गई है। लाभार्थियों को आधार कार्ड, बैंक पासबुक,राशन कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड,अपना मोबाइल फोन साथ लाने को कहा गया है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से लाभान्वित दुकानदारों को प्रधानमंत्री जीवन बीमा, सुरक्षा बीमा, जन-धन, एक देश, एक राशन कार्ड, श्रम योगी मान-धन, जननी सुरक्षा योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना आदि योजनाओं में शामिल किया जाएगा।