अग्रसेन जयंती पर अग्रवाल समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा
धमतरी। अग्रसेन जयंती पर रविवार को अग्रवाल समाज ने भव्य शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा मठमंदिर चौक से प्रारंभ हुई जो सदर बाजार, बालक चौक, गोलबाजार, घड़ी चौक, सिहावा चौक होते हुए अग्रसेन भवन पहुंची। शोभायात्रा के दौरान भगवान अग्रसेन महराज रथ में सवार थे जिनकी विभिन्न जगहों पर समाज के लोगों ने पूजा-अर्चना की। युवा बैण्डबाजे की धुन पर थिरक रहे थे। महिलाएं और पुरूष ड्रेस कोड में शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। रास्तेभर आतिशबाजी हुई। अग्रसेन भवन पहुंचने में शोभायात्रा को तीन घंटे का समय लगा। कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर समाज के लोगों ने भगवान अग्रसेन महराज की पूजा- अर्चना कर आशीर्वाद लिया। अंत में सभी को प्रसादी का वितरण किया गया। शोभायात्रा के बाद अग्रसेन भवन में मंचीय कार्यक्रम हुआ।
मुख्य अतिथि अमर बंसल रायपुर थे। मुख्य वक्ता हरि वल्लभ अग्रवाल समाजसेवी रायपुर थे। कार्यक्रम की इस कड़ी में बैलून दौड़, कुर्सी दौड़ 8 से 15 वर्ष के बच्चों के लिए आयोजित थी। इसी तरह 15 वर्ष अधिक उम्र के बच्चों के लिए स्लो साइकिल प्रतियोगिता रखी गई जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। महिलाओं के लिए आरती थाल सजाओ प्रतियोगिता हुई। इसके पूर्व एक सप्ताह तक समाजजनों के लिए कई कार्यक्रम आयोजित थे।
इस अवसर पर समाज अध्यक्ष मनसुख अग्रवाल, पवन अग्रवाल, विजय अग्रवाल, विजय कंछल, सलज अग्रवाल, रतनलाल अग्रवाल, श्यामसुंदर लाठ, श्याम अग्रवाल, दयाराम दयाराम अग्रवाल, घनश्याम गोयल, प्रमोद गोयल, अजय अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, दीपक मित्तल, रामचरण अग्रवाल, नानकचंद अग्रवाल, नवलकिशोर अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, विजय सिंघल, अनिता अग्रवाल, सुरेश गोयल, डॉ. अभिषेक गोयल, रौनक अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अजय गोयल, मनीष अग्रवाल, मनीष मित्तल, विमल अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल, अनीता गोयल, प्रीति गुप्ता, गीता अग्रवाल, मीना अग्रवाल, स्वर्णलता गोयल, ममता अग्रवाल, वीणा गोयल, रमा अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, श्रुति अग्रवाल, जागृति अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, एकता मित्तल, श्वेता अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, लता अग्रवाल, ललिता अग्रवाल, पूनम मित्तल, पायल गोयल, अंकित अग्रवाल, अविनाश गर्ग, सोमदत्त गोयल, मनीष गोयल, सन्नी अग्रवाल, मनीष गुप्ता, गगन अग्रवाल, हरि अग्रवाल, अमन मित्तल, गजेंद्र अग्रवाल, आशीष दीवान, सच्चिदानंद अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, विकास दीवान सहित समाजजन बड़ी संख्या में मौजूद थे।